For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलू टिक्‍की सैंडविच

|

दौड़ती-भागती लाइफ में फटाफट खाना-पीना सभी की जरूरत है। ऐसे में सैंडविच हम सभी की डाइट में शामिल है। फिर क्यों न इसे थोड़ा हेल्दी बना लिया जाए! जानिए कैसे। एक हेल्दी मील में वेजीटेबल्स, प्रोटीन, गुड फैट और हाई-फाइबर कार्बोहाइड्रेट होने चाहिए। अब जब सैंडविच आपके रूटीन फूड का हिस्सा है, तो इन चीजों को इसमें शामिल करने के लिए आपको कुछ मॉडिफिकेशंस करनी होंगी। आज हम आपको आलू टिक्‍की सैंडविच बनाना सिखाएंगे जो कि बहुत ही आसानी से बन जाता है और बच्‍चों तथा बड़ों दोनों को पसंद भी खूब आता है। इसमें वाइट और ब्राउन ब्रेड दोनों ही प्रयोग किये जाते हैं, इससे इसका टेस्‍ट भी बढ जाता है। आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट
कितने- 5 सैंडविच

Potato Tikki Sandwich

सामग्री-

5 स्‍लाइस ब्राउन ब्रेड, हल्‍का बटर लगा हुआ
5 स्‍लाइस वाइट ब्रेड, हल्‍का बटर लगा हुआ
5 चम्‍मच टमैटो कैचअप
1/2 कप घिसी गाजर
1/2 कप बारीक कटा पत्‍ता गोभी

आलू टिक्‍की के लिये
1 कप उबला आलू और मैश किया आलू
1 चम्‍मच जीरा
3 हरी मिर्च
3/4 कप उबली हरी मटर
3 चम्‍मच अमचूर पाउडर
1 चम्‍मच कटी धनिया
1/2 चम्‍मच कलौंजी
2 चम्‍मच घी
नमक-स्‍वादअनुसार
तेल

आलू टिक्‍की के बनाने की विधि-

  1. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा डालें और भूने।
  2. फिर हरी मिर्च डाल कर भूने और बाद में सभी सामग्रियों को एक एक कर के डालें।
  3. इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें और फिर आंच बंद कर दें।
  4. उकसे बाद मिश्रण को गोल शेप यानी कि टिक्‍की जैसा शेप दें।
  5. फिर इस गरम तेल में डीप फ्राई करें और पेपर नैप्‍किन पर रखें।

सैंडविच बनाने की विधि-

  1. हर ब्राउन ब्रेड की स्‍लाइस पर टमैटो कैचप लगा दें।
  2. फिर वाइट ब्रेड की स्‍लाइस पर आलू की टिक्‍की रखें, उस पर घिसा गाजर और पत्‍ता गोभी सजाएं।
  3. फिर इसे ब्राउन ब्रेड स्‍लाइस से ढंक दें।
  4. ऐसे ही चार सैंडविच और बना लें।

English summary

Potato Tikki Sandwich

Another treat for the indian taste buds, the potato tikki sandwich is made with a flavourful cutlet of potatoes spiced with amchur, nigella seeds and other spices.
Story first published: Tuesday, August 13, 2013, 15:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion