For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिस्‍कुट की खीर बनाने की आसान विधि

|

आपने कई तरह की खीर खाई होगी जैसे, चावल की खीर, लौकी की खीर या फिर साबुदाने की खीर आदि। पर क्‍या आपने बिस्‍कुट से बनी हुई खीर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपको बिस्‍कुट से बनी खीर बनाने की रेसिपी बताएंगे। आइ इस टेस्‍टी और मीठी खीर को अपने घर पर आराम से बना सकती हैं।

 ऐसे बनाइये लौकी की टेस्‍टी खीर ऐसे बनाइये लौकी की टेस्‍टी खीर

बिस्‍कुट की खीर बनाने में तो बिल्‍कुल भी समय नहीं लगता। आपको बस एक 1 पैकेट बिस्‍कुट चाहिये जो कि थोड़ा क्रंची हो। बिस्‍कुल को हाथों से पीस कर गाढ़े दूध में मिलाइये और खीर बना लीजिये।

बड़ी ही टेस्‍टी बनती है नारियल और चावल की खीरबड़ी ही टेस्‍टी बनती है नारियल और चावल की खीर

तो अगर आपके घर वालों को मीठा खाने का शौक है और आपको बनाने का तो, इस बिस्‍कुट की खीर को बनाना ना भूलें। अब आइये देखते हैं इसको बनाने की विधि।

Biscuit Kheer Recipe

कितने- 4 सदस्‍यों के लिये

सामग्री-

  • बिस्‍कुट, कोई सा भी - 1 कप
  • गरम किया हुआ दूध- 1 लीटर
  • ब्राउन शुगर या शुगर- ¾ कप
  • इलायची पावडर- ¼ चम्‍मच
  • काजू, रोस्‍ट किया हुआ- 1 चम्‍मच

सामग्री-

  1. दूध में शक्‍कर मिला कर उसे अच्‍छी तरह से उबाल कर लगभग ¾ लीटर कर लें।
  2. फिर उसे स्‍टोव से उतारे और उसमें बिस्‍कुट तोड़ कर डालें और अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  3. साथ में इलायची पावडर भी डालें।
  4. उसके बाद काूज को हल्‍का सा घी में रोस्‍ट कर के खीर के ऊपर सजाएं।
  5. उसके बाद इसे गरमा गरम सर्व करें।

Story first published: Friday, April 22, 2016, 12:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion