For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चॉकलेट बनाना पैनकेक

|

क्‍या आपके लिये सुबह उठना इतना मुश्‍किल होता है कि आप अपने लिये ब्रेकफास्‍ट भी नहीं बना सकतीं। कभी कभार ऐसा होता है कि जब आप रात को घर देर से आती हैं तो सुबह उठना मुश्‍किल हो जाता है। पर नाश्‍ता करना बहुत जरुरी है इसलिये हम आपको एक आसान सा चॉलेट बनाना पैनकेक बनाना सिखाएंगे, जो कि बहुत आसान है। चॉकेलट में आयरन और मैगनीशियम होता है जो कि आपको दिनभर एक्‍टिव रखेगा। चॉकेलट बनाना पैनकेक के साथ आप एक कप गरम दूध का पीने से आपका ब्रेकफास्‍ट पूरा हो जाएगा। तो चलिये देखते हैं चॉकलेट बनाना पैनकेक को बनाने की विधि।

कितने लोगो के लिये- 3
तैयारी में समय- 30 मिनट
पकाने में समय- 40 मिनट

Chocolate Banana Pancakes For Breakfast

सामग्री-

मैदा- 1 कप
बेकिंग पाउडर- 1/2 चम्‍मच
चीनी- 3 चम्‍मच
नमक-1/2 चम्‍मच
छाछ- 2 कप
केला- 2 कटे हुए
अंडा- 1
तेल- 2 चम्‍मच
पानी- 2 कप

सामग्री-

  1. एक साफ कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर, चीनी, छाछ, अंडा और नमक मिलाइये।
  2. मिश्रण को पानी मिला कर सान लीजिये पर आटा ज्‍यादा गाढ़ा नही होना चाहिये।
  3. जब मिश्रण तैयार हो जाए तब तवा गरम करें।
  4. उस पर थोड़ा सा पानी छिड़क कर देखें कि क्‍या तवा पैन केक बनाने के लिये तैया हो चुका है।
  5. फिर तवे के बीच में गोलाई में पैनकेक का घोल फैलाइये।
  6. इसे 5 सेकेंड के लिये पकने दें और फिर पलट लें।
  7. जब आपका पैन केक गोल्‍डन ब्राउन हो जाए तक समझिये कि आपका पैन केक तैयार हो चुका है।
  8. अब इस पर चॉप किया हुआ केला डालें।
  9. इसे गार्निश करने के लिये इस पर मैपल सीरप डाल सकते हैं।

English summary

Chocolate Banana Pancakes For Breakfast

Chocolate is also an excellent source of iron and magnesium which makes you feel active right through the day. Along with chocolate banana pancake, have a cup of warm milk to complete your breakfast sweet treat.
Story first published: Wednesday, September 18, 2013, 10:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion