For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेस्‍टी चॉकलेट लस्‍सी

|

चॉकलेट खाना बहुत लोगो को अच्‍छा लगता है। लड़कियां और छोटे बच्‍चे तो खास कर के इसके दिवाने होते हैं। अगर आपको भी चॉकलेट से बहुत प्‍यार है तो आप चॉकलेट लस्‍सी का आनंद उठा सकती हैं। जी हां, यह बहुत टेस्‍टी होती है और यह कम समय में आराम से बन भी जाती है। आप चाहें तो इसमें अपने हिसाब से मन पसंद मेवे भी डाल सकती हैं।

चॉकेलट लस्‍सी में दही पड़ती है जिससे यह काफी गाढ़ी हो जाती है। तो अगर आपके घर पर कोई महमान आए या फिर आप ही का मूड करे कुछ टेस्‍टी और चॉकलेटी खाने का तो चॉकलेट लस्‍सी बनाना मत भूलियेगा। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी-

Chocolate Lassi

कितने- 4
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 15-20 मिनट

सामग्री-
दही - 4 कप
चॉकलेट - 10
चीनी - 3/4 कप
चॉकलेट सिरप - 4 बड़े चम्मच
डार्क चॉकलेट बिस्किट, कुटा हुआ - सजाने के लिए

विधि

  1. सबसे पहले मिक्‍सी में ठंडी दही, चॉकलेट और चीनी को डाल कर अच्‍छी तरह से ब्‍लेंड करें।
  2. अब चारों गिलास में 1 बड़ा चम्मच डारक चॉकोलेट सीरप लगाएँ।
  3. अब मिक्‍सी से फेंटे हुए चॉकलेट और दही के घोल को गिलास में डालें।
  4. उस पर कुटे हुए डार्क चॉकलेट बिस्‍किट डालें और कुछ चॉकलेट तोड़ कर छिड़कें।
  5. अब आपकी चॉकलेट लस्‍सी तैयार है, इसे ठंडा ठंडा सर्व करें।

English summary

Chocolate Lassi

If you have invited guests at your home than just make chocolate Lassi. Children will simply love this lassi.
Story first published: Tuesday, October 1, 2013, 16:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion