For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना अंडे का फ्रूट एंड नट केक

|

केक एक ऐसी चीज है जो कि हर किसी को पसंद होती है। आप केक किसी भी फ्लेवर का बना सकती हैं। आज हम आपको बिना अंडे का फ्रूट एंड नट केक बनाना सिखाएंगे। इस केक को बनाते वक्‍त इसमें तरह तरह के प्रकार का ड्राई फ्रूट इस्‍तमाल कर सकती हैं। केक को ठंडा होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भर कर भी रखा जा सकता है। फिर इसे मजे से कई दिनों तक खाया जा सकता है। आइये जानते हैं एग लेस फ्रूट एंड नट केक बनाने की विधि।

बचे हुए केलों से बनाइये बनाना केक

कितना - 1 केक
तैयारी में समय- 30 मिनट
पकाने में समय- 40 मिनट

Egg less Fruit and Nut Cake Recipe

सामग्री-

  • मैदा- 1.5 कप
  • पावडर शुगर- ¾ कप
  • बटर- ¾ कप
  • दूध- ¾ कप
  • काजू- ½ कप
  • अखरोठ- ½ कप
  • किशमिश- कप
  • बादाम- ½ कप
  • बेकिंग सोडा- ½ चम्‍मच
  • बेकिंग पावडर- 1 चम्‍मच
  • टूटी फ्रूटी- ½ कप
  • कंडेन्‍स मिल्‍क- ½ कप

बनाने की विधि-

1. काजू, किशमिश और अखरोठ को बारीक काटें।
2. फिर बेकिंग पावडर, बेकिंग सोडा को मैदे के साथ मिक्‍स करें।
3. एक बर्तन में मक्‍खन को पिघला कर ठंडा कर लें, फिर उसमें पावडन चीनी और कंडेन्‍स मिल्‍क डाल कर चलाएं।
4. फिर चीनी का घोल मैदे में डालें। मैदे को तब तक फेंटना है जब तक कि वह फूला हुआ न दिखाई दे।
5. अब इस मिश्रण में 1/2 दूध डालकर, फेंट कर मिक्‍स करें।
6. फिर इसमें कटे हुए सभी ड्राई फ्रूट्स और टूटी फ्रूटी डाल कर अच्‍छी तरह मिलाएं।
7. केक के लिये मिश्रण तैयार है। इसे 180 डि. से. पर प्री हीट किये ओवन में डालिये।
8. केक कंटेनर में चारों ओर मक्‍खन लाएं और ऊपर बटर पेपर रख कर उस पर भी मक्‍खन लगाएं, जिससे केक बाद में चिपके ना।
9. फिर केक का मिश्रण भरें, केक को 35 मिनट पकाएं।
10. जब केक तैयार हो जाए तब उसे ठंडा कर के मन चाहे आकार का काटें।

English summary

Egg less Fruit and Nut Cake Recipe

Eggless fruit and nuts cake is very pleasing in taste and is liked by almost everyone. Do make this eggless dry fruit cake for your kids, especially during winters to give them loads of energy.
Story first published: Saturday, October 18, 2014, 17:52 [IST]
Desktop Bottom Promotion