For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैसाखी स्‍पेशल रेसिपी: फ्रूट लस्‍सी

इस फ्रूट लस्‍सी में ढेर सारे मौसमी फलों का प्रयोग किया जाता है। तो देर किस बात की आइये जानते हैं बैसाखी को टेस्‍टी बनाने के लिये फ्रूट लस्‍सी कैसे बनाएं।

|

बैसाखी पंजाबियों का सबसे बड़ा त्‍योहार होता है। ऐसे में मुंह मीठा करना तो बनता ही है। आज के इस खुश के मौके पर हम आपको फ्रूट लस्‍सी बनाना सिखाएंगे जो कि काफी पौष्‍टिक है और आसानी से घर पर ही बनाई जा सकती है।

Fruit Lassi Recipe For Baisakhi

सामग्री

  • 50 ग्राम मौसमी ताजे फल (कटे हुआ)
  • 150 मिलीलीटर दही
  • 3 बड़े चम्मच चीनी
  • नमक का एक चुटकी
  • 50 मिलीलीटर पानी

बनाने की विधि -

  1. सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालिये और चीनी के घुल जाने तक चलाइये।
  2. फिर इसे एक गिलास में डालिये और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कीजिये।

<strong>गर्मी भगाए आम की लस्‍सी</strong>गर्मी भगाए आम की लस्‍सी

<strong>दिल में ठंडक पहुंचाये ड्राय फ्रूट लस्‍सी </strong>दिल में ठंडक पहुंचाये ड्राय फ्रूट लस्‍सी

<strong> सूखे मेवे वाली आम की लस्‍सी</strong> सूखे मेवे वाली आम की लस्‍सी

English summary

Fruit Lassi Recipe For Baisakhi

Here is a traditional Baisakhi Recipe called Fruit Lassi to help you celebrate the festival with the best of Baisakhi food.
Story first published: Thursday, April 13, 2017, 10:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion