For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केसर-बादाम शरबत

|

Kesar Badam Sharbat
गर्मियां आ रही हैं और आपको जरुरत पड़ने वाली है राहत भरे ठंडे शरबतों की। आज हम आपको केसर-बादाम शरबत की रेसीपी बताएंगे जो कि पीने में बहुत ही टेस्‍टी लगेगा। इसे पीने से शरीर में तरावट आ जाएगी। बादाम दिमाग और शरीर दोनों के लिये ही फायदेमंद होता है तो, क्‍यों न इससे शरबत ही बनाया जाए। यही नहीं इसके अलावा अगर आपके घर पर भी कोई महमान आ जाए तो भी आप उसे गर्मी के दिनों में यह ठंडा शरबत बना कर पिला सकते हैं। आइये जानते हैं बेसर-बादाम शरबत को बनाने की विधि को।

सामग्री-

बादाम- 3 कप (पूरी रात भीगे हुए)
चीनी- डेढ़ किलो
पानी- 5 कप
केसर (पानी में घुला हुआ)- कुछ रेशे
पोटेशियम मेटा बाई सल्‍फाइट- 1/4 चम्‍मच
साइट्रिक एसिड- चुटकी भर
इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्‍मच

विधि-

  1. चीनी, पानी, साइट्रिक एसिड को तेज आंच पर उबालें। एक तार की चाशनी बनने पर गैस बंद कर दें। भीगे बादाम मिक्‍सी में पीस लें।
  2. अब पिसे बादाम, घुली हुई केसर और इलायची डालकर फिर गैस चालू कर दें।
  3. दो बार उबालें और फिर गैस बंद कर दें। इसे छान लें, शर्बत ठंडा होने पर इसमें पोटेशियम मेटा बाई सल्‍फाइट डालें और बोतल में भर लें।
  4. दूध या सादा पानी के सथ काम में लें।

English summary

Kesar Badam Sharbat | केसर-बादाम शरबत

If you are bored by mango shakes and smoothies then try out this Kesar Badam Sharbat. Children will simply fall in love this Kesar Badam Sharbat.
Story first published: Monday, April 22, 2013, 17:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion