For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रिसमस पर मधुमेह रोगियों के लिये पाइनएप्‍पल पुडिंग

हर घर में अब एक मधुमेह रोगी जरुर पाया जाने लगा है। ऐसे में आप उनकी मीठा खाने की ख्‍वाहिश को ऐसे नहीं जाने दे सकती। इसलिये आज हम मधुमेह रोगियों के लिये पाइनएप्‍पल पुडिंग बनाना सिखाएंगे।

|

कोई भी त्‍योहार हो, बिना मीठे के अधूरा ही रहता है। ऐसे में क्रिसमस और न्‍यू ईयर में भला पुडिंग और केक ना बने तो, घर में जरुर कुछ अधूरा सा लगता है।

Get Upto Rs.25000 Cashback on Home & Kitchen Appliances Via Paytm (Only Till 18th Dec)*

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि हर घर में अब एक मधुमेह रोगी जरुर पाया जाने लगा है। ऐसे में आप उनकी मीठा खाने की ख्‍वाहिश को ऐसे नहीं जाने दे सकती।

वर्ल्ड डायबिटीज डे पर बनाइये ये 5 डायबिटिक रेसिपीज़वर्ल्ड डायबिटीज डे पर बनाइये ये 5 डायबिटिक रेसिपीज़

इसलिये आज हम मधुमेह रोगियों के लिये पाइनएप्‍पल पुडिंग बनाना सिखाएंगे, जो कि क्रिसमस आदि पर बनाया जा सकता है। तो अब देर कैसी आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

 Pineapple pudding for christmas

सामग्री -

  • 250 ग्राम स्पंज केक, स्‍लाइस में कटा
  • 50 ml अनानास का रस
  • 30 ग्राम कस्टर्ड (पकाया)
  • 100 ग्राम अनानास के टुकड़े, कटे
  • 30 मिलीलीटर ताजी क्रीम
  • 10 ग्राम बादाम, कटे हुए
  • 10 ग्राम अखरोट, कटे हुए

बनाने की विधि-

  1. एक बड़े से ट्रे में स्‍पॉज केक बिछा लें और उस पर आधा इनएप्‍पल का जूस डाल कर पूरे केक को भिगो दें।
  2. फिर केक की लेयर पर कस्‍टर्ड, पाइनएप्‍पल के टुकड़े और ताजी क्रीम की लेयर फैलाएं।
  3. अब एक बार फिर से यही विधि दोहराएं और एक मोटा केक तैयार करें।
  4. ऊपर से बादाम और अखरोट से गार्निश करें।

एक पीस का पोषण मूल्य
• एनर्जी: 203.2 किलो कैलोरी
• कार्बोहाइड्रेट: 18.35g
• प्रोटीन: 4.24g
• फैट: 12.64 छ
• ग्लाइसेमिक इंडेक्स: 58

English summary

Pineapple pudding for christmas

This year, make one of these diabetic-friendly desserts for a change, provided by nutritionist Tara Murali, Diabetacare, so that you can enjoy the festive season as well!
Story first published: Friday, December 16, 2016, 11:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion