For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीज स्‍टफ फ्रेंच टोस्‍ट

|

ब्रेकफास्‍ट अगर बनाने में आसान हो तो खाने में ज्‍यादा टाइम नहीं लगता। घर से दूर रहने वाले बच्‍चे या फिर ऑफिस में कार्य करने वाले लोग, चाहते हैं कि उनका ज्‍यादा समय ब्रेकफास्‍ट करने में खर्च न हो। आज हम आपको ब्रेकफास्‍ट के लिये सिंपल और स्‍वादिष्‍ट चीज स्‍टफ फ्रेंच टोस्‍ट बनाना सिखाएंगे जो पौष्टिक है।

अगर आपको चीज खाना पसंद है तो इस ब्रेड स्‍लाइस पर चीज की लेयर आपको बहुत पसंद आएगी। पर हां यह नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिये ही है क्‍योंकि इसमें अंडा डाला जाता है। तो आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Cheese Stuffed French Toast For Breakfast

कितने लोगों के लिये- 2
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 5 मिनट

सामग्री-

फ्रेंच ब्रेड- 4 स्‍लाइस
अंडा- 2
चीज क्‍यूब- 2 घिसा
दालचीनी पाउडर- 1/2 चम्‍मच
जायफल पाउडर- 1/2 चम्‍मच
मिर्च- 1/2 चम्‍मच
बटर- 1 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार
ताजी क्रीम- 1 चम्‍मच

विधि-

  1. ब्रेड की स्‍लाइस के चारों तरफ की परत को निकाल लीजिये।
  2. अंडा फोड़ कर उसको कटोरे मे डालें, फिर उसमें मिर्च, नमक, दालचीनी पाउडर और जायफल पाउडर मिला कर अच्‍छे से फेंटे।
  3. अब एक नॉन स्टिक पैन में बटर डालें , फिर ब्रेड की स्‍लाइस को उसी फेटें अंडे के घोल में डुबो कर पैन में सकें।
  4. ब्रेड स्‍लाइस को दोनो ओर से फ्राई करें।
  5. लीजिये तैयार है आपका फ्रेंच टोस्‍ट। अब इस पर ताजी क्रीम डालिये और सर्व कीजिये।

English summary

Cheese Stuffed French Toast For Breakfast


 Apart from being an excellent egg recipe, cheese stuffed French toast gives your kids an extra dose of proteins from the cheese filling.
Story first published: Thursday, June 27, 2013, 18:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion