For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनिया की ग्रेवी में पकाइये लजीज चिकन

By Neha Mathur
|

ताजी धनिया की पत्‍ती एक ऐसी चीज हुआ करती थी जिसे मैं हमेशा मार्केट से खरीद कर लाती थी मगर मैनें उसे कभी भी खुले हाथों से प्रयोग नहीं की। जब भी हम यहां के बाजार में धनिया खरीदने जाते हैं तो हमें बहुत सारी धनिया तीन बंडलों के रूप में मिलती है। अब इतनी सारी धनिया पत्‍ती को एक साथ प्रयोग करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। पर अगर आप धनिया की चटनी बना लें तो आपकी धनिया खतम हो सकती है।

एक दिन मैंने बहुत सारी धनिया चटनी बनाई और उसे खतम करने के चक्‍कर में मैंने उसे चिकन की रेसिपी में प्रयोग कर लिया। इस चिकन ग्रेवी में मैनें धनिया चटनी को खट्टा करने के लिये उसमें नींबू का प्रयोग किया है। तो अगर आपको चिकन की की स्‍पेशल ग्रेवी तैयार करनी है तो खूब सारी धनिया पत्‍ती का प्रयोग करें और रिजल्‍ट देखें।

सामग्री-

सामग्री-

चिकन ब्रेस्‍ट-3

अदरक पेस्‍ट- 1 चम्‍मच

लहसुन पेस्‍ट- 1 चम्‍मच

नींबू रस- 2 चम्‍मच

दही- 2 चम्‍मच

नमक- 1/2 चम्‍मच

ग्रेवी के लिये सामग्री-

ग्रेवी के लिये सामग्री-

तेल- 3 चम्‍मच

प्‍याज- कप

धनिया पाउडर- 1 चम्‍मच

धनिया - 2 कप

गरम मसाला पाउडर- 1 चम्‍मच

नमक

विधि-

विधि-

  • मैरीनेट वाली सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स करें और उसमें चिकन के छोटे पीस मिलाइये।
  • फिर ढंक कर फ्रिज में 8 घंटों के लिये रखें।
  • पैन में तेल गरम करें, उसमें कटी हुई प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन फ्राई करें।
  • विधि-

    विधि-

    • जब प्‍याज गोल्‍ड ब्राउन हो जाएं तब उसमें धनिया पाउडर डालें।
    • इसे आधे मिनट के लिये फ्राई करें। लगातार चलाइये।
    • फिर इसमें मैरीनेट किया चिकन पीस डालिये।
    • विधि-

      विधि-

      • इसे तेज आंच पर 4-5 मिनट पकाइये।
      • इसे बीच बीच में चलाती रहिये।
      • अब धनिया और हरी मिर्च को मिक्‍सी में पीस लें, हल्‍का सा पानी भी मिलाइये।
      • विधि-

        विधि-

        • धनिया पेस्‍ट को पैन में डालिये।
        • फिर गरम मसाला पाउडर और नमक डालिये।
        • इसे तब तक पकाइये जब तक कि चिकन पीस अच्‍छी प्रकार से हो ना जाए।

English summary

Chicken In Coriander Gravy

The modification which I did when I made the dish second time was I did not made chutney. Instead I used only coriander leaves because I put a lot of lemon in my chutney and so the resulting gravy was a little too tangy. So here is the recipe.
Story first published: Monday, December 2, 2013, 10:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion