For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बडी ही टेस्‍टी है ये फिश कटलेट

|

अगर आपने फिश कटलेट कभी खाया नहीं है तो आपने समझिये जरुर कुछ बहुत स्‍पेशल मिस किया है। अगर आप को मछली खाना पसंद है तो इस फिश कटलेट को जरुर बनाएं। आज हम आपको इसकी आसान रेसिपी बनाना सिखाएंगे।

इसकी रेसिपी काफी आसन है और इसे पकने में ज्‍यादा समय नहीं लगता क्‍योंकि मछली आराम से पक जाती है। इस टेस्‍टी फिश कटलेट को जरुर बनाएं और हमें इसके बारे में बताएं भी कि आपको और आपके परिवार वालों को यह रेसिपी पसंद आई या नहीं।

चटकदार लाहौरी फिश फ्राई

कितनेः 5 लोगों के लिये
पकाने में समयः 30 मिनट

बडी ही टेस्‍टी है ये फिश कटलेट

सामग्रीः
मछली के लियेः
1 छोटा पीस अदरक
2 हरी मिर्च
3 लहसुन की कलियां
3-4 मछली के फिलेट्स

बेस के लिये
100 ग्राम ब्रेड क्रंब
1 अंडे
2 लहसुन की कलियां
1 छोटा पीस अदरक
1 मिर्च
थोडी सी पुदीने की पत्ती
नमकः स्वादअनुसार
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच लाल मिर्च पावडर
1 चम्मच सौंफ
4-5 काली मिर्च के दाने
1 ब्रेड स्लाइस
1 चम्मच तेल
पानी, थोडा सा
1/2 नींबू का रस
1 उबला आलू
2 चम्मच आटा, कोट करने के लिये
तेलः तलने के लिये
पुदीने की पत्ती गार्निशिंग के लिये

मछली के लियेः
एक पैन में फिश के पीस को स्टीम दे कर पका लें। स्टीम के लिये जो पानी प्रयोग करें, उसमें अदरक, हरी मिर्च, लहसुन डाल कर पैन को ढंक दें।

बेस बनाने के कि विधि:
एक मिक्सर में, ब्रेड क्रंब, अंडे, लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, पुदीना पत्ती, नमक, हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर, ब्रेड स्लाइस, रिफाइंड तेल और आधे नींबू का रस मिलाएं।
इसमें थोडा सा पानी मिक्स करें और पेस्ट बनाएं।
अब अलग से स्टीम की मछली और बाकी की सभी अन्य सामग्रियों को भी ग्राइंडर में डालें और पीस लें।
इसे एक कटोरे में पलट लें और इसमें एक उबला आलू मिलाएं।
फिर इससे कटलेट तैयार करें और आटे से कोट करें।
इसे फ्रिज में 10 मिनट के लिये रख दें।
अब पैन में थोडा सा रिफाइंड तेल डाल कर गरम करें और कटलेट को दोनों और तल लें।
आखिर में इन कटलेट़स को पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें और सर्व करें।

English summary

बडी ही टेस्‍टी है ये फिश कटलेट

If you haven’t tried fish cutlets yet, do give it a try. You will like it. It’s a very easy recipe and since fish gets cooked pretty fast, it doesn’t take much time also. Lets know how its prepared..
Story first published: Saturday, January 2, 2016, 10:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion