For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अवध का स्‍वाद: खजूर गोश्‍त

|

अवधी व्‍यंजन की बात ही कुछ और होती है। इसका जायका भारत के हर राज्‍य से बिल्‍कुल जुदा होता है क्‍योंकि यहां पर खाना बनाने कि विधि एकदम जुदा होती है। अवधी भोजन में भारतीय मसालों का बहुत प्रयोग किया जाता है, जिससे खाना एक दम स्‍वादिष्‍ट बनता है। आज हम आपको एक स्‍पेशल मटन की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। इस मटर रेसिपी का नाम है खजूर गोश्‍त जो कि खजूर और मटन के मिश्रण से बनाई जाती है। यह खाने में बहुत ही स्‍वादिष्‍ट होती है, तो देर किस बात की आइये जानते हैं अवधी खजूर गोश्‍त को बनाने कि विधि-

कितने लोगों के लिये- 4-5
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 45 मिनट

Khajur Gosht: The Taste Of Awadh

सामग्री-

मटन- 1 किलो मध्‍यम आकार में कटा
सूखे खजूर- 12
प्‍याज- 3
अदरक-लहसुन पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
काजू पेस्‍ट- 1/2 कप
हल्‍दी पाउडर- 1 चम्‍मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
धनिया पाउडर- 2 चम्‍मच
हरी इलायची पाउडर- 1/2 चम्‍मच
गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्‍मच
नींबू रस- 2 चम्‍मच
तेज पत्‍ता- 2
केवड़ा जल- 2-3 बूंद
नमक- स्‍वादअनुसार
तेल- 3 चम्‍मच
घी- 1 चम्‍मच
पानी- 1 कप

विधि-

  • प्रेशर कुकर में तेल गरम करें और उसमें तेज पत्‍ता डालें।
  • फिर कटी प्‍याज डाल कर 5 मिनट फ्राई करें।
  • उसके बाद हल्‍दी, मटन पीस, नमक और पानी डाल कर मध्‍यम आंच पर पकाएं।
  • अब प्रेशर कुकर का ढक्‍कन लगा दें और मध्‍यम आंच पर 5 सीटी आने तक पकाएं।
  • एक बार हो जाने पर कुकर को किनारे रखें।
  • अब अलग से पैन में तेल गरम करें, उसमें अदरक लहसुन पेस्‍ट डाल कर 2 मिनट पकाएं।
  • फिर लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर कुछ देर पकाएं।
  • अब इसी पैन में पका हुआ मटन और शोरबा पलट दें।
  • अब इसमें खजूर को मिक्‍स करें और मध्‍यम आंच पर 7 मिनट पकाएं।
  • फिर इसी ग्रेवी में हरी इलायची पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नींबू रस, केवडा जल मिला कर 10 मिनट पकाएं।
  • एक बार हो जाने पर आंच बंद कर दें और गरमा गरम सर्व करें।

English summary

Khajur Gosht: The Taste Of Awadh

Today we have a special mutton recipe for you straight from the kitchens of Awadh. It is known as the Khajur Gosht which literally means'dates mutton'. This special mutton recipe is prepared with dry dates which makes it an absolute delight for your taste-buds.
Story first published: Thursday, November 21, 2013, 18:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion