For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मसालेदार मटन रेसिपी

|

अगर आपको मटन की डिश पसंद है तो आप मसालेदार मटन रेसिपी बना सकती हैं। यह हर किसी को पसंद आती है क्‍योंकि यह होती ही इतनी टेस्‍टी है। मसालेदार मटन रेसिपी बच्‍चों को भी काफी पसंद आती है। यह बनाने में काफी आसान है और इसे बनाने में ज्‍यादा समय नहीं लगता। इसमें बहुत से मसाले मिलाए जाते हैं जिससे इसका स्‍वाद और भी ज्‍यादा निखर कर आता है। तो आइये शुरु करते हैं मसालेदार मटन रेसिपी बनाने की विधि-

कितने- 4
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 40 मिनट

Masaledar Mutton Recipe For Dinner

सामग्री-

  • मटन- 750 ग्राम (छोटे पीस में कटा)
  • तेल- 4 चम्‍मच
  • इलायची- 6
  • लौंग- 10
  • तेज पत्‍ता- 3
  • दालचीनी- 1
  • प्‍याज- 5
  • लहसुन और अदरक- 1 चम्‍मच
  • दही- 5 चम्‍मच
  • हल्‍दी पाउडर- 1 चममच
  • मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच
  • नमक
  • धनिया पाउडर- 2 चम्‍मच
  • टमाटर- 6
  • हरी मिर्च- 2
  • गरम मसाला- 1 चम्‍मच
  • काली मिर्च के दाने- 1 चम्‍मच
  • धनिया पत्‍ती- 1 चम्‍मच
  • पुदीना पत्‍ती- 1 गुच्‍छा

व‍िधि-

  • गैस पर कुकर चढ़ाइये, उसमें तेल डाल कर गरम करें। फिर उसमें इलायची, दालचीनी, लौंग, तेज पत्‍ता आदि डालिये।
  • अब इसे मध्‍यम आंच पर हल्‍का सा पका कर उसमें प्‍याज डालिये और गुलाबी होने तक भूनिये।
  • अब कुकर में मटन के पीस डाल कर मिक्‍स कर के 5 मिनट तक पकाइये।
  • 5 मिनट के बाद उसमें अदकर लहसुन पेस्‍ट डाल कर फिर भूनिये।
  • इसके बाद दही, हल्‍दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर , नमक और धनिया पत्‍ती डाल कर पका लीजिये।
  • 5 मिनट के बाद टमाटर की प्‍यूरी और हरी मिर्च काट कर डालिये और मिक्‍स कीजिये।
  • अब इसमे 7 कप पानी डालिये और मिक्‍स कर के कुकर का ढक्‍कन बंद कर दीजिये।
  • 5-6 सीटी लगाइये और आंच बंद कर दीजिये।
  • जब हो जाए तब कुकर खोल कर उसमें गरम मसाला पाउडर, काली मिर्च के दाने, कटी धनिया और पुदीना डालिये।
  • इसके बाद ग्रेवी को थोड़ा और पका लीजिये जिससे यह काफी सूख जाए और फिर सर्व कीजिये।

English summary

Masaledar Mutton Recipe For Dinner

The Masaledar Mutton recipe is a must try as your kids will love just as much as they would love the taste of any mutton dish. This Masaledar Mutton recipe which consists of fragrant Indian spices will give you an enthralling evening.
Story first published: Tuesday, December 10, 2013, 10:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion