For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वादिष्‍ट लखनवी चिकन कोरमा

|

चिकन कोरमा एक सिंपल सी नॉन वेज चिकन डिश है जिसे आप अपने घर पर बना सकती हैं। लखनवी रेसिपी ऐसी स्‍वादिष्‍ट रेसिपी होती है जिसका स्‍वाद सबसे जुदा होता है। आज हम आपको लखनवी चिकन कोरमा बनाना सिखाएंगे। इसे बनाने के लिये आपको ज्‍यादा सामग्री की आवश्‍यकता नहीं पडे़गी। अगर आप इसका स्‍वाद एक बार चखते हैं तो, इसका स्‍वाद कभी नहीं भूल पाएंगे। आइये जानते हैं कि इस लखनवी चिकन कोरमा को कैसे बनाया जाता है।

कितने- 4
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 40 मिनट

Mouthwatering Chicken Korma From Lucknow

सामग्री-

  • चिकन- 1 किलो
  • घी या तेल- 4 चम्‍मच
  • प्‍याज- 4 स्‍लाइस
  • हरी इलायची- 5
  • लौंग- 5-6
  • अदरक पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
  • लहसुन पेस्‍ट- 2 चम्‍मच
  • दही- 1 कप
  • धनिया पावडर- 2 चम्‍मच
  • लाल मिर्च पावडर- 1 चम्‍मच
  • हल्‍दी पावडर- 1 चम्‍मच
  • गरम मसाला पावडर- 1/2 चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादअनुसार

वीकेंड पर बनाइये शाही चिकन कोरमा

विधि-

  1. सबसे पहले चिकन के पीस धो कर पानी छान लें।
  2. पैन में घी या तेल गरम करें, उसमें प्‍याज के स्‍लाइस काट कर डालें।
  3. जब प्‍याज ब्राउन हो जाए तब उसे मिक्‍सी में डालें और साथ ही थोड़ा सा पानी मिक्‍स करें।
  4. अब मिक्‍सी चला कर प्‍याज का गाढा पेस्‍ट तैयार करें और निकाल कर रखें।
  5. अब उसी पैन में हरी इलायची और लौंग डाल कर चलाएं।
  6. फिर चिकन के पीस डाल कर मध्‍यम आंच पर 5 मिनट पकाएं।
  7. अब इस चिकन पीस को एक प्‍लेट पर निकाल कर किनारे रखें।
  8. अब उसी तेल में धनिया पावडर, अदरक, लहसुन पेस्‍ट, हल्‍दी पावडर और लाल मिर्च पावडर डाल कर 3 मिनट पकाएं।
  9. अब इसमें फ्राई किये चिकन को वापस डालें और 5 मिनट पकाएं।
  10. इसके बाद इसमें फ्राई किये प्‍याज का पेस्‍ट तथा दही डाल कर मिक्‍स करें।
  11. उसके बाद नमक डाल कर आंच धीमी कर के 20 मिनट पकाएं।
  12. अब थोड़ा सा पानी डाल कर आंच धीमी करें और पैन को ढंक दें।
  13. जब चिकन पक जाए तब उसमें गरम मसाला पावडर डाल कर मिक्‍स करें, गैस ऑफ कर दें।
  14. अब 10 मिनट के बाद ढक्‍कन खोलें और सर्व करें।

English summary

Mouthwatering Chicken Korma From Lucknow

Today from the city of the Nawabs we have the special chicken korma recipe for you. You do not need a lot of ingredients for this delectable chicken recipe.
Story first published: Saturday, October 18, 2014, 15:28 [IST]
Desktop Bottom Promotion