For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लाजवाब स्‍वाद से भरा मुर्ग मलाई कबाब

|

कबाब एक ऐसी डिश है जिसे हर कोई जानता है। चिकन कबाब हों या फिर मटन कबाब, यह हर नॉन वेज खाने वालों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।

अगर आप चिकन कबाब खाने के शौकीन हैं रोज इसका नया नया स्‍वाद ढूंढने के लिये नए-नए रेस्‍ट्रां के चक्‍कर काटते रहते हैं तो अब ऐसा न करें। क्‍योंकि आज हम आपको मुर्ग मलाई कबाब बनाना सिखाएंगे जो कि घर पर ही असानी से बनाया जा सकता है।

TRY OUT THIS: करारा चिकन मलाई कबाब

मुर्ग मलाई कबाब को खट्टी दही डाल कर बनाते हैं, जिससे इसका स्‍वाद लाजवाब हो जाता है। अगर आपके घर पर बच्‍चे हैं तो हमारी मानिये उन्‍हें यह मुर्ग मलाई कबाब जरुर पसंद आएगा। आइये जानते हैं क्‍या है मुर्ग मलाई कबाब बनाने की विधि।

Murg Malai Kabab

कितने- 3 लोगों के लिये
तैयारी में में समय- 30 मिनट
पकाने में समय- 30 मिनट

सामग्री-

  • 14 छोटे चिकन पीस
  • 1 कप खट्टी दही
  • 1 चम्‍मच अदरक पेस्‍ट
  • चुटकी भी जायफल पावडर
  • 1 चम्‍मच हरी इलायची पावडर
  • 1/2 चम्‍मच काली मिर्च पावडर
  • 2 चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 कप क्रीम
  • 2 चम्‍मच घिसा मोजरेला चीज़
  • 1 चम्‍मच कार्नफ्लोर
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • तेल

विधि-

  1. ओवन को पहले 180 डिग्री पर प्रिहीट कर लें।
  2. एक कटोरे में चिकन पीस रखें। उसमें अदरक-लहसुन पेस्‍ट, जायफल पावडर, हरी इलायची पावडर, काली मिर्च, नमक और नींबू का रस मिक्‍स करें।
  3. क्रीम और मोजरेला चीज़ तथा कार्नफ्लोर को एक साथ मिक्‍स कर के चिकन वाले बाउल में डालें।
  4. जब चिकन इसमें अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाए तब इसमें खट्टी दही मिलाएं। अब इस चिकन को 1 घंटे के लिये मैरीनेट होने के लिये रखें।
  5. एक घंटे के बाद स्‍कीवर्स पर चिकन पीस लगा कर बेकिंग ट्रे पर रखें।
  6. बचे हुए मैरीनेड को चिकन पीस पर ही लगा दें। ऊपर से ब्रश की सहायता से तेल भी लगाएं।
  7. अब ट्रे को प्रिहीट किये हुए ओवन में 20 मिनट या फिर जब तक चिकन पीस गोल्‍डन ब्राउन ना हो जाए तब तक के लिये रखें।
  8. जब चिकन पक जाए तब इन्‍हें प्‍लेट पर निकालें और साथ में पुदीने की चटनी भी सर्व करें।

English summary

Murg Malai Kabab Recipe

Murg Malai Kabab is so easy to make you'll wonder why you haven't cooked it before! Here is the recipe of Murg Malai Kabab.
Story first published: Thursday, April 16, 2015, 12:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion