For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंच बॉक्‍स के लिये झट से बनाएं ओट्स भुर्जी

|

भारत में ओट्स को आए हुए कुछ ही साल हुए हैं और इसके इतने दीवाने हैं कि पूछिये मत। ओट्स के बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं इसलिये इसे अपनी डाइट में शामिल करना ना भूलें।

ओट्स खाने के 10 फायदेओट्स खाने के 10 फायदे

आज हम आपको ओट्स की भुर्जी बनाना सिखाएंगे, जो कि काफी टेस्‍टी होती है। आप चाहे नॉन वेज खाते हों या फिर वेज, आपके लिये ओट्स भुर्जी बनाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।

<strong>READ: स्‍वादिष्‍ट ओट्स उपमा</strong>READ: स्‍वादिष्‍ट ओट्स उपमा

ओट्स भुर्जी बना कर आप इसे पराठे या फिर ब्रेड के साथ खा सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी-

Oats Bhurji Recipe

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच ओट्स
  • 2 अंडे और 4 अंडे के सफेद भाग (वेजिटेरियन इसे पनीर से बदल सकते हैं)
  • तेल
  • 1 कटी प्‍याज
  • 1 कटी प्‍याज
  • हरी मिर्च
  • टमाटर (पसंद अनुसार)
  • नमक

विधि -

  1. एक बडे़ कटोरे में , अंडे, ओट्स, सब्‍जियां, हरी मिर्च और नमक मिक्‍स करें।
  2. एक बड़े पैन में गरम करें, उसमें अंडे वाला तैयार मिश्रण डालें।
  3. इसे कुछ देर के लिये पकने दें, जब यह पक जाए तब इसे कल्‍छुल से चलाते हुए भुर्जी बनाएं।
  4. फिर इसे आंच से हटा कर इस पर हरी धनिया छिड़कें और सर्व करें।

टिप्‍स: अगर आप नॉन वेज नहीं खाती, तो अंडे की जगह पर पनीर का प्रयोग करें। इसके लिये तेल में सब्‍जियां पकाएं, फिर ओट्स मिला कर थोड़ा पानी डाल कर पकाते हुए उसमें पनीर डालें। फिर जब मिश्रण सूख जाए तब इसे उतार लें।

English summary

Oats Bhurji Recipe

If you love Scrambled eggs or anda bhurji then you will defenitley like this healthy and tasty Oats Bhurji. It can be made in breakfast, lunch, or dinner, even a tiffin box.
Story first published: Monday, June 20, 2016, 12:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion