For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वादिष्‍ट प्रॉन विंडालू

|

अगर आपको सी फूड पसंद है तो आपको यह प्रॉन विंडालू रेसीपी भी पसंद आएगी। विंडालू भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में बहुत ही पॉपुलर है। विंडालू का जो सबसे ज्‍यादा पॉपुलर वर्जन है, वह पोर्क या चिकन से बनाया जाता है लेकिन आज हम आपको प्रॉन विंडालू बनाना सिखाएंगे जो कि उन्‍हीं स्‍वादिष्‍ट मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है।

साथ ही इसे बिना नारियल के दूध के तो बनाना सोंचना बिल्‍कुल ही गलत होगा क्‍योंकि इसमें नारियल का दूध डालने से इसका स्‍वाद बढ़ जाता है और यह क्रीमी लगने लगता है। इसे खा कर आपके मुंह का स्‍वाद पूरी तरह से बदल जाएगा, तो देर किस बात की अगर घर में पार्टी हो तो प्रॉन विंडालू बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलियेगा।

 Prawn Vindaloo Recipe

कितने लोगों के लिये- 3-4
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

प्रॉन- 500 ग्राम
वाइट वेनिगर- 3 चम्‍मच
प्‍याज- 1
टमाटर- 3
अदरक- 1 इंच
लहसुन- 4
जीरा- आधा चम्‍मच
लाल मिर्च- 3
कोकोनट मिल्‍क- आधा कप
नमक- स्‍वादअनुसार
तेल- 2 चम्‍मच
धनिया पत्‍ती- 2 चम्‍मच

विधि-

  • सबसे पहले प्रॉन को धो कर साफ कर लें।
  • अब जीरा, लाल मिर्च, अदरक और लहसुन को 15 मिनट के लिये पानी में भिगो कर रखें और मिक्‍सी में पेस्‍ट बना लें।
  • पैन में तेल गरम करें और कटी हुई प्‍याज डालें। हल्‍का भूरा होने तक भूने।
  • अब तैयार पेस्‍ट को पैन में डाल कर मध्‍यम आंच पर पकाएं।
  • अब उसमें टमाटर डालें और कुछ देर गल जाने तक पकाएं।
  • फिर पैन में प्रॉन और नमक डालें और मिक्‍स करें।
  • फिर नारियल दूध डाल कर 10 मिनट के लिये पकाएं।
  • धनिया पत्‍ती छिड़क कर गरम गरम सर्व करें।

English summary

Prawn Vindaloo Recipe | स्‍वादिष्‍ट प्रॉन विंडालू

If you love spicy sea food, this recipe is sure to delight you. A vindaloo is a popular dish in the western coastal regions of India and has Portuguese roots. The most popular versions of vindaloo are generally with pork or chicken, but here we are cooking prawn with the same blend of spices.
Story first published: Tuesday, May 14, 2013, 15:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion