For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लजीज पंजाबी चिकन करी

|

Punjabi Chicken Curry
पंजाबी चिकन करी का तो कहना ही क्‍या। यह चिकन की ऐसी डिश है जिसको देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा और आप सोचेगें की इसको झट से बना डाला जाए। वैसे तो इसको बनाने की कई विधियां है पर आज हम आपको बताएगें कि इसको धीमी आंच पर कैसे पकाया जाए। तो चलिए बनाते हैं नॉन वेज पंजाबी चिकन करी डिश-

सामग्री-

4 मध्‍य आकार के प्‍याज, 2 चम्‍मच करी पाउडर, 1/2 कप तेल या घी, 1 कप टमैटो सॉस, 1 फ्राइंग चिकन, 3/4 कप गरम पानी।

विधि-

एक पैन में घी डाल कर उसमें कटे प्‍याज और करी पाउडर डाल कर 10 से 15 मिनट तक के लिए भूने। उसमें टमैटो सॉस और नमक मिलाएं। अब उसमें चिकन डाल कर अच्‍छे से मसाले में बिना ढके हुए भूने। जब तक उसमें सॉस पूरी तरह से समा न जाए तब तक भूने और पकने के बाद फॉर्क को धसां कर देख लें कि चिकन हुआ या नहीं। अब मिश्रण में गरम पानी डाल कर पैन को ऊपर से ढंक दें और आंच को धीमा कर दें। इसको पांच मिनट तक पकने दें इसके बाद सर्व करें।

English summary

Punjabi Chicken Curry Recipe | Non Veg Dish | चिकन करी | पंजाबी डिश

Rich Punjabi Chicken Curry is a Non Veg Dish that its name suggest comes from Punjab. This can be served hot and is a perfect dish for lunch time.
Story first published: Monday, March 26, 2012, 11:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion