For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जीरा राइस के साथ खाएं पंजाबी अंडा मसाला

|

पंजाबी अंडा मसाला या फिर कहें अंडा करी, हर किसी को पसंद आती है। अगर आप पंजाबी अंडा करी को जीरा राइस या पराठे के साथ खाएंगे तो आप दिल इसे और खाने का करेगा। अंडे की भुर्जी तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन इस बार आपको पंजाबी अंडा मसाला भी बना कर जरुर ट्राई करना चाहिये। इसमें कई तरह के मसाले पड़ते हैं जिससे यह स्‍वाद में थोड़ी स्‍पाइसी हो जाती है लेकिन अगर आपको मसाला उतना ज्‍यादा पसंद नहीं है तो आप अपने हिसाब से इसे एडजस्‍ट कर सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि पंजाबी अंडा मसाला कैसे बनाया जाता है।

 Punjabi Egg Masala Recipe

कितने- 4-6
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में ममय- 30 मिनट

सामग्री-

  • अंडे- 6
  • प्‍याज- 1
  • तेल- 3 चम्‍मच
  • तेज पत्‍ता- 1
  • जीरा- 1 चम्‍मच
  • टमाटर पेस्‍ट- 1 चम्‍मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 2 चम्‍मच
  • हल्‍दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • पिसी कसूरी मेथी- 1 चम्‍मच
  • अमचूर पाउडर- 1/2 चम्‍मच
  • किचन किंग मसाला- 1 चम्‍मच
  • पानी- 3 चम्‍मच

पेस्‍ट बनाने की सामग्री-

  • प्‍याज- 2
  • हरी मिर्च- 4
  • अदरक- 1 इंच
  • लहसुन- 8 कलियां
  • लौंग- 2
  • दालचीनी- 1/2 इंच पीस
  • सौंफ- 1 चम्‍मच
  • टमाटर- 3 मध्‍यम

व‍िधि-

  • प्रेशर कुकर में अंडे उबाल लीजिये, छील कर उसमें बारीक चीरे लगा लीजिये जिससे उसमें ग्रेवी आसानी से घुस सके।
  • 2 प्‍याज छीलिये, उसके से 1 प्‍याज को बारीक काटिये।
  • अब पेस्‍ट बनाने वाली सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स करें और बारीक पेस्‍ट बनाएं। इसके साथ टमाटर ना मिलाएं।
  • टमाटर की अलग प्‍यूरी तैयार करें।
  • एक कढाई में तेल गरम करें, उमसें तेज पत्‍ता, जीरा डालें।
  • फिर कटी हुई प्‍याज डालिये। थोड़ा भूनिये और फिर प्‍याज वाला पेस्‍ट डाल कर 5 मिनट के लिये मध्‍यम आंच पर तब तक पकाइये जब तक कि वह तेल ना छोड़ दे।
  • अब इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर और हल्‍दी पाउडर डाल कर मिक्‍स करें।
  • फिर टमैटो प्‍यूरी और नमक मिक्‍स करें।
  • 5-7 मिनट पका कर उसमें 3 कप पानी डालें।
  • जब पानी उबल कर गाढा हो जाए तब इसमें उबले अंडे डाल कर मध्‍यम आंच पर 10 मिनट पकाएं।
  • फिर अमचूर पाउडर और कसूरी मेथी डाल कर 2 मिनट और पकाएं।
  • अब इसमें किचन किंग मसाला डाल कर 2 मिनट के लिये ढंक दें और फिर सर्व करें।

English summary

Punjabi Egg Masala Recipe

Punjabi Egg Masala or anda curry is spicy curry with boiled eggs, spices and cooked in onion, tomato gravy. This egg curry goes well with steamed rice, jeera rice or even with roti/paratha.
Story first published: Thursday, December 12, 2013, 17:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion