For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कन्‍हैया के जन्‍मदिन पर बनाइये ये टेस्‍टी मिठाइयां

|

जन्‍माष्‍टमी का पावन त्‍योहार बस आने ही वाला है। कई लोगो ने तो इसको अच्‍छी तरह से मनाने का पूरा प्‍लान भी कर लिया होगा। इस दिन ज्‍यादातर स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। साथ ही मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। सिर्फ यही नहीं कहीं-कहीं तो रासलीला का आयोजन भी होता है। अगर आप अपने घर पर जन्‍माष्‍टमी मना रहे हैं या फिर वे लोग जो यह त्‍योहार किसी वजह से नहीं भी मना पा रहे हैं, आज हम उनके लिये कुछ स्‍पेशल मिठाई की विधि ले कर आए हैं। इस दिन पर भगवान श्री कृष्‍ण को यह मिठाइयां बना कर भोग चढाइये और देखिये कि आपकी मनोकामना किस तरह से पूरी होती है। स्‍वादिष्‍ट मिठाइयों के लिये क्‍लिक करें NEXT

 Janmashtami Sweet Recipes
English summary

Janmashtami Sweet Recipes | कन्‍हैया के जन्‍मदिन पर बनाइये ये टेस्‍टी मिठाइयां

We bring you five tasty Janmashtami sweet recipes that you and your family will love. (Even if you aren't celebrating Janmashtami, we recommend you try these.)
Desktop Bottom Promotion