For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 मिनट में बनाएं अदरक नारियल की चटनी

|

इस सुबह अगर आप डोसा या इडली बनाने की सोंच रही हैं, तो उसके लिये एक खास चटनी होनी जरुरी है। आज हम आपको सुबह नाश्‍ते के लिये अदरक नारियल की स्‍वादिष्‍ट चटनी बनाना सिखाएंगे। सुबह अदरक का सेवन करना काफी लाभकारी होता है इसलिये इस चटनी को बनाना बिल्‍कुल भी मिस ना करें। यह चटनी केवल 10 मिनट में बन जाती है तो चलिये जानते हैं कि अदरक नारियल की चटनी कैसे बनाई जाती है। राजस्‍थानी लहसुन की तीखी चटनी

कितनेः 6 लोगों के लिये
तैयारी में समयः 10 मिनट
बनाने में समयः 12 मिनट

 10 Minute : Ginger Coconut Chutney

सामग्रीः

  • घिसा नारियलः 1 कप
  • अदरकः 2 पीस
  • हरी मिर्चः 3
  • इमलीः 2 पीस
  • नमकः स्वादअनुसार
  • नारियल तेलः 1 चममच

विधिः

  1. तेल को छोड कर बाकी की सभी सामग्री ले कर उसे मिक्सर में पीस लें!
  2. मिश्रण गाढा होने पर उसमें थोडा सा पानी मिलाएं! जब हो जाए तब उसमें थोडा सा तेल डालें!
  3. चम्मच ले कर इसे मिक्स करें! आपकी अदरक नारियल चटनी पूरी तरह से तैयार है!

Read more about: chutney veg चटनी वेज
English summary

10 Minute : Ginger Coconut Chutney

The ginger coconut chutney is one of the best in the list that goes perfectly well with idlis. This 10 minute chutney recipe, will not accommodate too much of your time too, which is why many mums opt for this recipe.
Story first published: Monday, September 8, 2014, 9:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion