For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंगन पटियाला : बैसाखी स्‍पेशल

|

अगर आप तरह-तरह का खाना बनाने की शौकीन हैं, तो आपको बैंगन पटियाला बनाना बिल्‍कुल भी नहीं भूलना चाहिये। आज बैसाखी है तो इस मौके पर आज हम आपको बैंगन पटियाला बनाना सिखाएंगें, जिसका स्‍वाद आप या आपके परिवार वाले कभी नहीं भूलेगें। इस डिश में प्‍याज, टमाटर, अमचूर पाउडर तथा अदरक लहसुन पेस्‍ट स्‍वाद के लिये डाला जाता है। आपकी यह सब्‍जी बहुत आराम से तैयार हो जाती है। अगर आपके घर पर

Baingan Patiala


सामग्री-

3 लंबे बैंगन, गोलाई में कटे
1 प्‍याज, बारीक कटा
2 मध्‍यम आकार के टमाटर, बारीक कटे
3 हरी मिर्च, बारीक कटी
1 चम्‍मच अदरक लहसुन पेस्‍ट
1/2 चम्‍मच जीरा
1/2 चम्‍मच कलौंजी के दाने
1/4 चम्‍मच अमचूर पाउडर
1/2 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
नमक
3 चम्‍मच तेल

विधि-

  • सबसे पहले बैंगन को गोल टुकड़ों को काट कर गरम तेल मे सुनहरा होने तक तल लें और फिर किनारे निकाल कर रख दें।
  • फिर उसी कढ़ाई में प्‍याज को कलौंजी और जीरा डाल कर फ्राई कर लें। उसके बाद इसमे सूखे मसाले , हरी मिर्च और अदरक लहसुन पेस्‍ट डाल कर 2 मिनट तक फ्राई करना होगा।
  • अब इसमें टमाटर डाल कर मध्‍यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि ग्रेवी सूख ना जाए।
  • पाए पाएंगी की ग्रेवी की मात्रा थोड़ी कम हो चुकी होगी।
  • अब मसाले में तले हुए बैंगन के टुकड़े डाल कर मिक्‍स करें और ऊपर से उसमें नमक डालें।
  • कुछ देर तक पकाएं और फिर आंच बंद कर दें।
  • हरी धनिया से गार्निश करें और सर्व करें।

English summary

Baingan Patiala (Spicy Stir Fried Eggplants)

Baingan Patiala is a very flavorful recipe, but extremely easy to cook in little time… If you are having guests in short notice or even for a quick dinner or potluck this is one great dish to make.
Desktop Bottom Promotion