For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाश्‍ते में बनाइये बेक्‍ड मेथी पराठा

|

भारत में बहुत से लोगों को ब्रेकफास्‍ट में पराठे खाना अच्‍छा लगता है। पराठा चाहे सादा हो या फिर भरा हुआ, पराठा खाने से दुपहर तक भूख नहीं लगती। अगर आप मोटापा से परेशान हैं और बिना तेल लगा हुआ पराठा खाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे बेक किया हुआ मेथी पराठा। जी हां, आपको इस पराठे के लिये तेल का प्रयोग नहीं करना होगा। यह लो फैट रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और खाने में भी बहुत टेस्‍टी लगता है। तो चलिये जानते हैं कि कैसे बनाया जाता है बेक्‍ड मेथी पराठा।

कितनेः 2
तैयारी में समयः 30 मिनट
पकाने में समयः 10 मिनट

Baked Methi Paratha For Breakfast

सामग्रीः

  • मक्के का आटाः 1 कप
  • बेसनः 1/2 कप
  • मेथी के पत्तेः 1 कप
  • अजवाइनः 1 चुटकी
  • हल्दीः 1 चुटकी
  • नमकः स्वादअनुसार
  • जीरा पाउडरः 1/2 चम्मच
  • हरी मिर्चः 2
  • तेलः 1 चम्मच

CLICK HERE: आलू प्‍याज पराठा

विधिः

  1. एक कटोरे में दोनों आटे को पानी से सान लें, सानते वक्त उसमें कटी हुई मेथी, हल्दी, नमक, अजवाइन मिला लें।
  2. अब गैस पर एक पैन में 1 चम्मच तेल डाल कर उसमें कटी हुई हरी मिर्च, जीरा पाउडर डाल कर सेकेंड भर के लिये भूनें।
  3. अब इस मिश्रण को आटे के साथ मिक्स कर के आटा गूथ लें।
  4. आटे से लोई काट कर पराठा बेलें।
  5. अब गैस पर तवा चढाएं, उस पर पराठे को बिना तेल या घि लगाएं सेकें।
  6. पराठा तैयार हो जाने के बाद इसे अचार या दही के साथ सर्व करें।

English summary

Baked Methi Paratha For Breakfast

Indians love to have a wholesome breakfast with puri and parathas. But paratha recipes are usually high on calories. So we have this baked methi paratha recipe today to satisfy the Indian taste buds with a healthy meal.
Story first published: Friday, February 28, 2014, 9:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion