For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाश्‍ते में बच्‍चों के लिये बनाएं बनाना डोसा

|

बच्‍चों को नाश्‍ता खिलाना थोड़ा मुश्‍किल काम है क्‍योंकि उनकी पसंद काफी अलग होती है। उन्‍हें तरह तरह की चीजे़ खाने की आदत होती है इसलिये आज हम कुछ ऐसी रेसिपी बताएंगे जो बच्‍चों को बहुत पसंद आएगी। नाश्‍ते में बच्‍चों को बनाना डोसा खिलाइये क्‍योंकि यह बिल्‍कुल भी तीखा नहीं हेाता। बनाना डोसे को बनाने में केवल 30 मिनट लगता है। बनाना डोसा मतलब पके हुए केले से तैयार किया गया डोसा। आइये जानते हैं कि बनाना डोसा बनाया कैसे जाता है।

Banana Dosa Recipe For Kids

कितने- 3
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट

राजस्‍थानी राम चनेराजस्‍थानी राम चने

सामग्री-

केला- 3
चावल का आटा- 1 कप
मैदा- 2 चम्‍मच
दालचीनी पाउडर- 1 चुटकी
चीनी- 1 चम्‍मच
किशमिश- 2 चम्‍मच
काजू- 3 चम्‍मच
पानी- 1/2 कप
घी

विधि-

  • सबसे पहले एक कटोरे में केले को मैश कर लें।
  • फिर दूसरे कटोरे में चावल का आटा, मैदा, चीनी और दालचीनी पाउडर को किसी चम्‍मच से एक साथ मिक्‍स करें।
  • अब इस सामग्री में हल्‍का सा पानी मिलाएं और इसे गाढे घोल में तैयार करें।
  • फिर इस घोल में कटे हुए काजू और किशमिश मिलाएं।
  • जब आपका घोल तैयार हो जाए तब गैस पर पैन चढाएं और गरम करें।
  • उसके बाद तैयार घोल को पैन पर डाल कर गोलाई में फैलाएं।
  • जब डोसा तैयार हो जाए तब उस पर पिसा हुआ केला डोसे के बीच में रखें। आंच को धीमा कर दें और डोसे को गोल्‍डन ब्राउन होने तक पकने दें।
  • जब आपका बनाना डोसा तैया हो जाए तब उस पर एक चम्‍मच घी डालें और गरमा गरम सर्व करें।

English summary

Banana Dosa Recipe For Kids

This yummy banana dosa recipe is easy for you to prepare in less than 30 minutes. Moreover, this is one breakfast recipe that will not only be loved by your kids but by everyone in the family.
Desktop Bottom Promotion