For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिहारी करेला और आलू की सब्‍जी

|

आपने करेले की सब्‍जी कई विधियों से खाई होगी लेकिन आज हम आपको बिहारी स्‍टाइल में करेला और आलू की सब्‍जी बनाना सिखाएंगे। यह एक हेल्‍दी सब्‍जी है जो साइड डिश के तौर पर सर्व की जा सकती है।

मरने से पहले जरुर खाएं ये 10 बिहारी व्यंजनमरने से पहले जरुर खाएं ये 10 बिहारी व्यंजन

इसमें जो मेन मसाला डाला जाता है, वह है पंच फोरन, जिससे सब्‍जी का टेस्‍ट काफी अच्‍छा बन जाता है। तो अगर आपको शरीर में खून बढ़ाना हो तो करेले की सब्‍जी को बनाना ना भूलें। आइये देखते हैं इसको बनाने की विधि-

 Bihari Karela and Aloo Ki Subzi Recipe

कितने- 4
पकाने में समय- 45 मिनट

सामग्री-

  • 4 मध्‍यम आकार के करेले
  • 2 मध्‍यम आलू कटे हुए
  • 3 मध्‍यम प्‍याज
  • 2 चम्‍मच पंच फोरन
  • राई
  • नमक
  • मिर्च पावडर
  • 1/2 चम्‍मच हल्‍दी पावडर

विधि -

  1. सबसे पहले करेले के पतले स्‍लाइस कीजिये और उसमें 1 चम्‍मच तेल डाल कर 30 मिनट तक छोड़ दीजिये।
  2. फिर 30 मिनट के बाद इसे हाथों से निचोड़ कर पानी निकालिये।
  3. एक कढाई में सरसों का तेल डाल कर करेले को 7-8 मिनट के लिये हल्‍का सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  4. फिर तेल से करेले को निकाल कर किनारे रखें।
  5. फिर उसी तेल में आलू को भी आधा पकने तक फ्राई करें।
  6. एक कढाई में तेल गरम करें और उसमें पंच फोरन डाल कर 2 मिनट तक पकाएं और फिर उसमें प्‍याज के स्‍लाइस डालें।
  7. जब प्‍याज गुलाबी हो जाए, तब उसमें नमक, हल्‍दी, मिर्च पावडर और फ्राई किये हुए करेले और आलू मिलाएं।
  8. इसे तब तक पकाएं जब तक सब्‍जी अच्‍छी तरह से पक न जाए।
  9. आपकी बिहारी करेला सब्‍जी तैयार है, इसे तुरंत ही सर्व करें।

English summary

Bihari Karela and Aloo Ki Subzi Recipe

Bihari Karela And Aloo Ki Sabji can be served with Phulkas, Jeera Rice or any other Indian Bread and rice variety.
Story first published: Friday, July 29, 2016, 12:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion