For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

धनिया पराठा जो मुंह में ला दे पानी

|

नाश्‍ते के समय पराठा बनाना आसान होता है। साथ ही जो भी पराठा खाता है उसका पेट लंच तक भरा रहता है। अगर आप भी ऐसे ही किसी स्‍वादिष्‍ट पराठे की रेसिपी ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपको धनिया पराठा बनाने की विधि बताएंगे। धनिया पराठा बनाने की विधि बहुत ही आसान है और यह काफी लोगों को पसंद भी आता है।

कटी हुई धनिया में मसाले मिलाइये और उसे पराठे के बीच में भर कर बेल दीजिये। हरी धनिया में विटामिन पाया जाता है। धनिया पराठे की महक बहुत ही अच्‍छी होती है। आइये जानते हैं कि धनिया पराठा कैसे बनाया जाता है। नाश्‍ते में बनाइये बेक्‍ड मेथी पराठा

Coriander Paratha For Breakfast

कितने- 4
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 5 मिनट

सामग्री-
गेहूं का आटा- 2 कप
नमक- स्‍वादअनुसा
तेल- 3 चम्‍मच

भरावन के लिये
धनिया- 1 कप
धनिया पाउडर- 1 चम्‍मच
जीरा पाउडर- 1 चम्‍मच
हल्‍दी पाउडर- 1/2 चम्‍मच
बेसन- 1 चम्‍मच
हरी मिर्च- 2
नमक- स्‍वादअनुसार

विधि-

  • आटे में नमक और पानी मिला कर सान लीजिये और 6 अलग अलग भागों में बांट लीजिये।
  • भरावन की सभी सामग्रियों को एक साथ कटोरे में मिक्‍स कर लें।
  • अब चपाती बेल कर उसके बीच में इस मिश्रण को भर लीजिये।
  • अब इसे पराठे का रूप दे दें, और गरम तवा पर रखें।
  • पराठे को तेल लगा कर कुरकुरा पका लें और गरमा गरम सर्व करें।

English summary

Coriander Paratha For Breakfast

Getting up in the morning and preparing breakfast for all seems like a herculean task. It is especially difficult for working women who have to cook and then leave for work. In such a situation you need a simple and quick breakfast recipe which has to be filling as well as healthy.
Story first published: Friday, March 21, 2014, 17:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion