For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खट्टी-मीठी गुजराती दाल

|

गुजरातियों के बीच में यह खट्टी मीठी गुजराती दाल बहुत पसंद की जाती है। वैसे तो यह रोज बनाइ जाती है मगर जब भी इसे किसी खास अवसर के लिये बनाया जाता है तो इसमें मूंगफली और सूरन जरुर मिलाया जाता है।

बडे़ उत्‍सव के लिये दाल को बार बार उबाला जाता है जिससे इसका स्‍वाद निखर कर आता है। यदि आप भी तरह-तरह के खाने का स्‍वाद चखने का शौक रखते हैं तो इस गुजराती दाल को बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलियेगा। आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि को-

Gujarati Dal Recipe

कितने लोगों के लिये- 4
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 45 मिनट

सामग्री-
1 कप अरहर दाल
1/2 कप कटा सूरन
2 चम्‍मच मूंगफली का दाना
2- सूखे खजूर इच्‍छा अनुसार
1 चम्‍मच घी
1 चम्‍मच तेल
1/4 चम्‍मच राई
1/4 चम्‍मच जीरा
1/4 चम्‍मच मेथी
6 से 7 कडी पत्‍ता
2 लौंग
2 दालचीनी
1 तेज पत्‍ता
2 छोटी गोल लाल मिर्च
1/4 चम्‍मच हींग
4-5 कोकम भिगोया
2 कप कटा टमाटर
2 चम्‍मच गुड
1 चम्‍मच नींबू का रस
2 घिसी अदरक
2 बीच से कटी हरी मिर्च
1/4 चम्‍मच मिर्च पाउडर
1/4 हल्‍दी पाउडर
स्‍वादअनुसार- नमक
2- चम्‍मच हरी धनिया

विधि-

  1. दाल को साफ पानी से धोइये और कुकर में 2 कप पानी डाल कर सीटी लगाइये।
  2. फिर कुकर को खोल कर हल्‍का ठंडा कर लीजिये और किसी बड़ी कल्‍छुल से दबा कर पीस लीजिये।
  3. सूरन, मूंगफली और खजूर को कुकर में पानी डाल कर 2 से 3 सीटी लगा कर पका लीजिये। कुकर की सीटी पूरी तरह से निकल जाने दीजिये।
  4. अब गहरे पैन में तेल और घी गरम कीजिये, उसमें राई और जीरा डालिये।
  5. जब ये सूखा मसाला तड़कने लगे तब जीरा, कडी पत्‍ता, लौंग, दालचीनी, तेज पत्‍ता, हल्‍दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर और हींग डाल कर भूनिये।
  6. अब डेढ कप पानी डाल कर कोकम, टमाटर, घिसा गुड, नींबू रस, अदरक, हरी मिर्च, मिर्च पाउडर और हल्‍दी पाउडर डाल कर मिक्‍स कीजिये।
  7. इसे 10 से 15 मिनट तक उबालिये। साथ-साथ में चलाती रहिये।
  8. अब पैन में दाल, सूरन, मूंगफली, नमक और खजूर एक साथ मिला दीजिये और हल्‍की आंच पर 15 मिनट पकाइये।
  9. अब आपकी गुजराती दाल पक चुकी है इस पर हरी धनिया छिडकिये और सर्व कीजिये।

English summary

Gujarati Dal Recipe | खट्टी-मीठी गुजराती दाल

With a characteristic sweet and sour taste, this traditional dal recipe is quite reflective of gujarati culture and uses the typical ingredients and spices.
Desktop Bottom Promotion