For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुकुंबर सोया पैनकेक, इससे हेल्‍दी रेसिपी कहीं नहीं मिलेगी

|

आज हम आपको ऐसी आसान और सेहतमंद रेसिपी बनाना सिखाएंगे जिसे आप बेहद पसंद करने वाले हैं। इस रेसिपी को कुकुंबर सोया पैनकेक बोलते हैं, जिसे ब्रेकफास्‍ट या किसी भी समय पर पका कर खाया जा सकता है।

RECIPE: हरी चटनी के साथ खाएं वेजिटेबल पैनकेक

Quick and Healthy Breakfast |Cucumber Soya Pancake Recipe | Boldsky

खीरा और सोया दोनों ही सेहत के गुणों से भरे होते हैं। सोया तो प्रोटीन का अच्‍छा सोर्स होता है इसलिये इसे हफ्ते में एक बार जरुर खाना चाहिये। आइये जानते हैं कि कुकुंबर सोया पैनकेक कैसे बनाया जाता है।

Healthy Recipe: Cucumber Soya Pancake

कितने- 8
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट

सामग्री-

  • 1 कप- खीरा, घिसा हुआ
  • 1/2 कप- सोया का आटा
  • 1/2 कप- सूजी
  • 2 चम्‍मच- बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/2 कप- बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 2 चम्‍मच- लो-फॅट दही
  • नमक स्वादअनुसार
  • 2 1/4 चम्‍मच- तेल

विधि

  1. एक कटोरे में 1 कप पानी के साथ सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स कर के घोल तैयार करें।
  2. अब एक नॉन स्‍टिक पैन गरम करें, उसमें 1/4 चम्‍मच तेल डाल कर गरम करें।
  3. जब तेल गरम हो जाए, तब उसमें 1 बड़ा चम्‍मच घोल डाल कर पैनकेक का आकार दें।
  4. पैनकेक को दोनों ओर तेल लगा कर सेंके।
  5. जब पैनकेक सुनहरा हो जाए और पक जाए तब इसे एक प्‍लेट पर निकाल लें।
  6. पैन केक को सॉस या किसी भी मीठी चटनी के साथ सर्व करें।

English summary

Healthy Recipe: Cucumber Soya Pancake

If you want to try something healthy then you must make Cucumber Soya Pancakes. Soya is a good source of protein that will pack you with energy and cucumber is a good source of fibre that can keep you full and satiated.
Story first published: Saturday, September 12, 2015, 15:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion