For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंच में जरुर बनाएं ये दाल पालक भाजी

आज हम आपको दाल पालक भाजी बनाना सिखाएंगे जो कि महाराष्‍ट्र की एक जानी मानी और खूब खाई जाने वाली डिश है।

|

लंच में क्‍या बनाएं इसकी वजह से काफी मेहिलाएं सोंच में पड़ी रहती हैं। पर आज हम आपको कुछ पौष्‍टिक और टेस्‍टी रेसिपी बनाना सिखाएंगे जो कि आपके घर में हर किसी को पसंद आएगा।

आज हम आपको दाल पालक भाजी बनाना सिखाएंगे जो कि महाराष्‍ट्र की एक जानी मानी और खूब खाई जाने वाली डिश है। यह हेल्‍दी और टेस्‍टी दाल कैसे बनती है, आइये जानते हैं।

How to make Dal Palak - Simple moong dal preparation

तैयारी का समय: 26-30 मिनट
पकाने का समय: 21-25 मिनट
सर्व: 4

सामग्री

  • पालक बारीकी से कटी हुई- 15-20 पत्‍तियां
  • धुली मूग दाल 3/4 कप
  • हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
  • हींग एक चुटकी
  • तेल 2 चम्मच
  • जीरा 1 चम्मच चम्मच
  • लहसुन 6-8 कलियां, कटी हुई
  • अदरक 1 इंच टुकड़ा
  • ग्रीन मिर्च को सीड और कटा हुआ 2
  • प्याज 1 मध्यम कटा हुआ
  • नमक स्वाद अनुसार
  • नींबू का रस 1 चम्मच

बनाने की विधि -
स्‍टेप 1
मूंग दाल को कुकर में हल्‍दी और हींग डाल कर पकाएं। फिर एक पैन्‍ में घी या तेल गरम करें।
स्‍टेप 2
एक मिनट के लिए जीरा, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल कर सौटे करें। फिर प्याज डाल कर हल्का भूरा होने तक पकाएं।
स्‍टेप 3
अब इसमें पालक डाल कर आधा मिनट पकाएं। बाद में बची हल्दी पाउडर डाल कर चलाएं। दाल डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें।
स्‍टेप 4
एक कप पानी और नमक डाल कर चलाएं। ऊपर से नींबू का रस निचोड़ कर गरमा गरम सर्व करें।

English summary

How to make Dal Palak - Simple moong dal preparation

The combination of dal and palak is as tasty as it is loaded with nutrition. Lets make how to prepare Dal Palak in maharashtrian style.
Story first published: Thursday, April 20, 2017, 12:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion