For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कश्मीरी ज़ायके से भरा खोया मटर

|

khoya matar
हर राज्य की खूबसूरती और विशेषता अलग ही होती है। इन राज्यों में कश्मीर की बात ही कुछ और है। यहां के रहन सहन और वादियों के साथ यहां की लज्जत की बात ही अलग है। इसबार हम आपको कश्मीर के खाने की महक आपके किचन तक पहुंचा रहें हैं लाजवाब खोया मटर.

सामग्रीः २५० ग्राम खोया, २५० ग्राम मटर के दाने, १२५ ग्राम टमाटर, १२५ ग्राम घी, २५ ग्राम अदरक, १ छोटा चम्मच पिसा हुआ हुआ सूखा धनियां, १ छोटा चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च, २ छोटा चम्मच गर्म मसाला, २ छोटे चम्मच कुतरा हुआ धनिया, नमक स्वाद अनुसार, ४-५ हरी कुतरी हुई मिर्च।

विधिः पतीली में घी गर्म करके हींग, जीरा छोंक कर हरी मिर्चें और अदरक के साथ खोए को हल्की आंच पर हल्का गुलाबी होने तक भूनिए। फिर लाल पिसी हुई मिर्चे, टमाटर, और मटर डालकर भनिए, इसमें पिसा हुआ धनिया, गर्म मसाला, और अंदाज से नमक डाल दीजिए। कुछ देर तक भून कर लगभग २५० गर्म पानी डाल दीजिए। जब रसा कुछ गाढ़ा हो जाए तो उसमें एक बड़ा चम्मच घी डालकर थोड़ी देर तक पकाइए। जब मटर के दाने अच्छी तरह गल जाएं तो उतार कर उस पर कुतरा हुआ हर धनिया छिड़क दीजिए।

English summary

Khoya Matar Recipe | North Indian Dish | Veg | खोया मटर | नॉर्थ इंडियन डिश | वेज

Today we are going to prepare North Indian kashmiri dish Khoya Matar. You can make this kashmiri Veg dish at your home. Here is the recipe of Kashmiri Khoya Matar.
Story first published: Wednesday, August 17, 2011, 16:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion