For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खून की कमी दूर करे ये मालाबार पालक दाल

|

पालक एक ऐसी हरी साग है जिसे नियमित खाने से शरीर में रक्‍त कि कमी दूर होती है। पालक में आयरन, विटामिन, रेशा, कैल्‍शियम और एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है। इन सब खास चीजों के अलावा पालक स्‍वाद में बड़ी जायकेदार होती है। आज हम आपके लिये पालक से संपूर्ण एक ऐसी ही रेसिपी ले कर आए हैं जिसका नाम है मालाबार पालक दाल। मालाबार पालक दाल में काफी प्रोटीन और आयरन पाया जाता है। दाल में पालक डालने से यह रेसिपी काफी स्‍वादिष्‍ट बन जाती है। तो देर किस बात कि आइये देखते हैं मालाबार पालक दाल को बनाने कि सरल विधि।

कितने लोगों के लिये- 3-4
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

तूअर दाल- 1 कप
पालक- 2 कप
प्‍याज- 1
हरी मिर्च- 3
अदरक- 1/2 चम्‍मच
हल्‍दी पाउडर- 1 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार
इमली का गूदा- 1 चम्‍मच
पानी- 2 कप

छौंकने के लिये-

राई- 1/2 चम्‍मच
जीरा- 1 चम्‍मच
उरद दाल- 1 चम्‍मच
लहसुन- 3-4
सूखी लाल मिर्च- 2
कडी पत्‍ता-10-12
तेल- 2 चम्‍मच

विधि-

  1. पालक धो लीजिये और काट लीजिये।
  2. एक प्रेशर कुकर में तूअर दाल, पालक, अदरक, प्‍याज, हरी मिर्च, हल्‍दी पाउडर और पानी डाल कर मध्‍यम आंच पर 3 सीटी आने तक पका लीजिये।
  3. एक बार पक जाने के बाद कुकर को नीचे उतार कर किनारे रख दें और ठंडा हो जाने दें।
  4. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई और जीरा डाल कर भूनें।
  5. फिर कडी पत्‍ते, सूखी लाल मिर्च, उरद दाल और लहसुन एक एक कर के डालें।
  6. 2 मिनट तक मध्‍यम आंच पर पकाएं।
  7. अब इसमें तैयार पालक दाल को डालें और उसके बाद इमली का गूदा डाल कर मिक्‍स करें। मध्‍यम आंच पर 10 मिनट पका लें और बाद में गैस बंद कर के इसे सर्व करें।

English summary

Malabar Spinach Dal Recipe For Anemics

Malabar spinach dal is a high protein and iron rich recipe which is just perfect for anemics. The healthy and tasty combination of dal with the juicy spinach makes this recipe simply irresistible.
Desktop Bottom Promotion