For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुदीने और प्‍याज की चटपटी चटनी

|

दाल-चावल या पूड़ी-पराठे के साथ अगर चटनी खाने का मन करे तो आप पुदीने और प्‍याज की चटनी बना सकती हैं। यह झटपट बनने वाली चटनी खाने में बड़ी ही चटपटी लगती है। इसे बनाने में बिल्‍कुल भी समय नहीं लगता।

READ: आलू बुखारे की टेस्‍टी चटनी

पुदीने की चटनी में आप थोड़ा सा नींबू और शक्‍कर भी मिक्‍स कर सकती हैं। अगर चटनी ज्‍यादा बन भी जाए तो आप उसे फ्रिज में रख कर कुछ दिनों तक आराम से खा सकती हैं। तो देर किस बात की आइये जानते हैं पुदीने और प्‍याज की चटपटी चटनी बनाने की विधि।

Mint and Onion Chutney

कितनी- 1 कप
तैयारी में समय- 5 से 7 मिनट

सामग्री-

  • 2 कप - पुदीने की पत्‍ती
  • 1 कप - हरी धनिया
  • 3/4 कप - प्‍याज
  • 1 या 2 चम्‍मच नींबू का जूस
  • 1 चम्‍मच शक्‍कर
  • 2 से 3 हरी मिर्च
  • नमक- स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. सभी चीजों को एक साथ मिक्‍स में डाल कर बारीक पीस कर पेस्‍ट बना लीजिये।
  2. जरुर के अनुसार पानी भी मिक्‍स कर सकते हैं।
  3. फिर इसे प्रयोग कीजिये या फिर किसी एयर टाइट कंटेनर में भर कर रख लीजिये।

Read more about: chutney veg चटनी वेज
English summary

Mint and Onion Chutney

Here is how to make Mint Onion Chutney using an easy step. Mint and coriander provide vitamin A and C, making this an ideal accompaniment for your favourite snacks.
Story first published: Thursday, September 3, 2015, 17:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion