For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेस्‍टी मटर पुलाव

|

पुलाव एक ऐसी डिश है जिसे लोग बड़े ही मन से खाते हैं। भारत में पुलाव कई हजारों कि किस्‍म के बनाए जाते हैं। घर पर पार्टी हो या फिर कोई त्‍योहार हो लोग पुलाव बनाना बिल्‍कुल नहीं भूलते। अगर आपके पास समय ना हो तो आप आराम से कम समय में मटर पुलाव बना सकती हैं। मटर पुलाव बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि मटर पुलाव कैसे बनाया जाता है। मटर पुलाव में गाजर के भी छोटे टुकड़े पडे़गें, जिससे इसका रंग निगख जाएगा। तो चलिये लंच के लिये बनाते हैं स्‍वादिष्‍ट मटर पुलाव।

कितने- 3
तैयारी में समय- 5 मिनट
पकाने में समय- 20-25 मिनट

Peas Pulao With Butter Recipe

सामग्री-

  • बासमती चावल- 1 कप
  • मटर- कप
  • गाजर- 1
  • लौंग- 2-3
  • किशमिश- 5-6
  • तेज पत्‍ता- 1
  • नमक- स्‍वादअनुसार
  • बटर- 1 चम्‍मच

विधि-

  • बासमती चवाल को पानी में कम से कम 1 घंटे के लिये भिगो कर रख दें।
  • कुकर में बटर पिघलाएं, तेल पत्‍ता और लौंग डालें।
  • फिर भिगोया चावल, गाजर और हरी मटर डाल कर चलाएं।
  • 2 मिनट के बाद उसमें नकम डाल कर मिक्‍स करें। फिर किशमिश डालें और जरुरत के हिसाब से पानी डालें।
  • फिर कुकर में 2 सीटी लगा दें और जब प्रेशर निकल जाए तब उस पर बटर डाल कर गरमा गरम करी के साथ सर्व करें।

Read more about: veg rice वेज राइस
English summary

Peas Pulao With Butter Recipe

If you are running out of time, then you can also prepare microwave peas pulao. However, today we would like to sharing a simple yet delicious way to prepare peas pulao.
Story first published: Friday, November 15, 2013, 9:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion