For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फूलगोभी का पुलाव बना कर दें सरप्राइज़

|

Phool Ghobhi Pulao
पुलाव तो आपने कई तरह के खाए होगें पर अगर उनमें तरह तरह की सब्जियों का इस्‍तमाल कर के बनाया जाए तो वह स्‍वाद में लाजवाब होने के साथ ही पौष्टिक भी होगें। अगर आप पुलाव बनाने जा रही हैं तो उसमें फूलगोभी का प्रयोग करें और अपने परिवार को नया सरप्राइज़ दें। इसको बनाने की विधी बहुत ही आसान है।

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री : 1 फूलगोभी, 1 टी स्पून जीरा, 4 लौंग, नमक स्वादानुसार, 1 कप बारीक कटा हरा धनिया, 2 हरी मिर्च, 2 टी स्पून टॉमेटो कैचप, 2 कप बासमती चावल।

विधि : कड़ाही में तेल गरम करके उसमें लौंग, जीरा और हरी मिर्च डाल दें। अब इसमें टुकडो में कटी हुई फूलगोभी डालकर ब्राउन होने तक फ्राई करें। नमक, टॉमेटो कैचप और हरा धनिया डाल दें। चावल को उबालकर पानी निकाल दें अब इसे गोभी में मिलाकर गर्मागर्म सर्व करें।

English summary

Phool Ghobhi Pulao Recipe | फूलगोभी का पुलाव बना कर दें सरप्राइज़

Most popular South Indian Dish, Phool Ghobhi Pulao is one kind of Rice dish which is very easy to make as well Tempting too.
Story first published: Saturday, April 7, 2012, 18:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion