For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायबिटिक के लिये रोस्‍टेड गोभी रेसिपी

|

फूल गोभी के व्‍यंजन बनाने बहुत ही आसान है। कई लोग इसे उबाल कर बनाते हैं तो कई लोग इसे कच्‍चा ही बनाते हैं, लेकिन अगर इसे रोस्‍ट कर के पकाया जाए तो यह बहुत ही स्‍वादिष्‍ट लगती है। मधुमेह रोगियों या फिर डाबिटिक रोगियों के लिये फूल गोभी हेल्‍दी मानी जाती है, जिसे अपने आहार में शामिल करना ही चाहिये। आज हम आपको रोस्‍टेड गोभी रेसिपी बनाना सिखाएंगे जो कि डायबिटिक के लिये अच्‍छी होती है।

इसे ओवन में बनाया जाता है जिसमें बिल्‍कुल भी मसालों का प्रयोग नहीं होता। हम इसमें तेल के रूप में ऑलिव ऑइल का प्रयोग करेगें। स्‍वाद बढाने के लिये आप नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि यह हेल्‍दी रेसिपी कैसे बनाई जाती है! पपाया ऑरेंज स्‍मूदी: डायबिटिक रेसिपी

Roasted Cauliflower Recipe For Diabetic

कितने- 8
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

  1. फूल गोभी के छोटे टुकडे़- 1
  2. ऑलिव ऑइल- 3 चम्‍मच
  3. नमक- स्‍वादअनुसार
  4. काली मिर्च पाउडर- टेस्‍ट के अनुसार

विधि-

  • ओवन को 400°F पर प्रीहीट कर लें।
  • फूल गोभी को अच्‍छे से 1/4 इंच के मोटे भाग में काट लीजिये।
  • एक मध्‍यम आकार के कटोरे में ऑलिव ऑइल , नमक, काली मिर्च पाउडर और गोभी के टुकडे़ रख दीजिये।
  • अब इसे बेकिंग शीट पर एक लेयर में रखें और प्रीहीट किये हुए ओवन में तब तक रखें जब तक कि यह मुलायम और गोल्‍उन ब्राउन ना हो जाए।
  • इसे पकाने में लगभग 20 मिनट लगेगें।

Read more about: veg diabetic recipes वेज
English summary

Roasted Cauliflower Recipe For Diabetic

When most people think of ways to cook the much disliked cauliflower they will come up with either boiling or gratinating. It may seem strange, but cauliflower is absolutely fantastic when lightly roasted, a great cooking technique because it brings out the sweetness in the cauliflower.
Story first published: Friday, March 7, 2014, 11:11 [IST]
Desktop Bottom Promotion