For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेकफास्‍ट के लिये सिजलिंग पास्ता

|

ब्रेकफास्‍ट में अगर आप पास्‍ता खाने का शौक रखते हैं तो आपको सिजलिंग पास्‍ता बहुत पसंद आएगा। यह वह इटैलियन पास्‍ता है जिसे सिजलर प्‍लेट में रख कर बनाया जाता है। आपने रेस्‍ट्रॉन्‍ट में सिजलर्स जरुर खाएं होंगे। तो अब आपको हम सिजलिंग पास्‍ता बनाने कि विधि सिखाएंगे। यह बनाने में आसान है लेकिन अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आप इसमें चिकन सौसेज मत डालियेगा। पर अगर आपक नॉन वेज पसंद करते हैं तो आपको यह सिजलिंग पास्‍ता बहुत पसंद आएगा। आइये दोस्‍तों जानते हैं सिजलिंग पास्‍ता बनाने कि विधि-

Sizzling Pasta

कितने- 4
तैयारी में समय- 10-15 मिनट
पकाने में समय- 15 मिनट

सामग्री-

  • पास्ता ,उबला हुआ - 1/4 पैकेट
  • हरी शिमला मिर्च- 1
  • प्याज़ ,चौकोर में कटा हुआ- 1
  • तेल- 2 बड़ा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • मस्टर्ड सॉस- 1 छोटा चम्मच
  • गाजर,कटा हुआ- 1
  • फ्रेंच बीन्स, कटी हुई- 6
  • कालीमिर्च पावडर- स्वादानुसार
  • चिकन सौसेज़- 2-3
  • बंदगोभी- 1
  • आलू- 2-3
  • मक्खन- 2 बड़े चम्मच

विधि

  • एक पैन में 2 चम्‍मच तेल गरम करें, उसमें प्‍याज और शिमला मिर्च डालें।
  • फिर नमक डाल कर 2 मिनट तक भूनें। उसके बाद पैन में मस्‍टर्ड सॉस डालें और फिर थोड़ा पानी छिड़क कर मिला लें।
  • अब इसे निकाल कर एक कटोरे में रख लें।
  • फिर पैन चढ़ाएं और उसमें तेल डाल कर गरम करें।
  • इसके बाद उसमें गाजर, फ्रेन्च बीन्स, 1 छोटा चम्मच तेल, नमक और पैपर पावडर डालें और सब्ज़ियों पर चमक आने तक भूनें।
  • एक दूसरे बाउल में निकालकर रखें।
  • सौसेजेस के तिरछे स्लाइस काट लें और हल्का रंग आने तक भूनें। इन्हें एक तीसरे बाउल में निकालकर रखें।
  • बंदगोभी के 3 पत्ते निकालकर रखें। पैन में पका हुआ पास्ता और थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह मिला लें और पूरी तरह गरम होने दें।
  • सिज़लर प्लेट को उसके लकड़ी के बेस़ पर रखें।
  • बंदगोभी के पत्तें सिज़लर प्लेट पर रखें। एक पत्ते पर पास्ता रखें, दूसरे पत्ते पर सब्ज़ियाँ रखें, तीसरे पत्ते पर सौसेजस रखें।
  • पोटेटो फिन्गर्स और शिमला मिर्च-प्याज़ को सब पर रखें।
  • ऊपर से मक्खन डालें और सर्व करें।

English summary

Sizzling Pasta

This is a Italian pasta with chicken sausage. The dish has french beans, boiled penne pasta and the exotic and aromatic Italian spices which makes it a delectable treat. Take a look at Delicious pasta and vegetables on a sizzler plat.
Story first published: Monday, November 4, 2013, 9:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion