For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हेल्‍दी नाश्‍ता: स्‍प्राउट्स मसाला

|

दिन का सबसे हेल्‍दी आहार होता है हमारा ब्रेकफास्‍ट। कई जॉब करने वाली महिलाएं ऑफिस में लेट हो जाने के चक्‍कर में नाश्‍ता कर के नहीं जाती, जिससे उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। जब आपके पास हेल्‍दी ऑपशन्‍स है तो भला आप नाश्‍ता क्‍यूं छोड़ देती हैं? हम आपको बताएंगे स्‍प्राउट्स मसाला बनाने कि विधि। स्‍प्राउट्स मसाला बनाना बहुत ही आसान है और यह कम समय में भी बन जाता है। स्‍प्राउट्स मसाला एक पेट भरने वाला ब्रेकफास्‍ट है। तो आइये जानते हैं कि यह हेल्‍दी नाश्‍ता यानी कि स्‍प्राउट्स मसाला किस तरह से बनाया जाता है।

Sprouts Masala


कितने लोगों के लिये- 1
तैयारी में समय- 10 मिनट

सामग्री-

स्‍प्राउट्स- 1 कप
प्‍याज- 1/2
हरी मिर्च- 1
टमाटर- 1/2
नींबू रस- 2 चम्‍मच
चाट मसाला- 1 चम्‍मच
काला नमक- चुटकीभर
नमक- स्‍वादअनुसार

विधि-

  1. सबसे पहले गरम पानी में स्‍प्राउट्स को धो लें।
  2. एक कटोरे में उसे डालें और ऊपर से उसमें बारीक कटी प्‍याज, हरी मिर्च और टमाटर डाल कर मिक्‍स करें।
  3. फिर उसमें नमक, काला नमक और चाट मसाला मिलाइये।
  4. आखिर में नींबू का रस मिला कर सर्व कीजिये।

English summary

Sprouts Masala: Quick Breakfast Recipe

Sprouts masala for example is an easy to prepare and quick Indian breakfast recipe. We all know that green sprouts are very good for the health.
Story first published: Friday, August 30, 2013, 17:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion