For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सूक्तो (बंगाली व्यंजन)

सूक्तो, एक बड़ी ही टेस्‍टी और परंपरागत बंगाली डिश है जिसमें एक चुटकी शक्‍कर के साथ ढेर सारी सब्‍जियां और एक कसीली सब्‍जी जैसे करेला मिलाया जाता है।

|

सूक्तो, एक बड़ी ही टेस्‍टी और परंपरागत बंगाली डिश है जिसमें एक चुटकी शक्‍कर के साथ ढेर सारी सब्‍जियां और एक कसीली सब्‍जी जैसे करेला मिलाया जाता है। बंगाली खाना तो मानिये कि सूक्‍तो के बिना बिल्‍कुल अधूरा सा है।

यदि आपको भी बंगाल के खाने से प्रेम है और आप कुछ वेजिटेरियन बनाना चाहती हैं, तो सूक्‍तो को मत भूलिये। आइये जानते हैं इसे बनाने की एक दम सरल विधि -

Sukto Recipe

सूक्‍तो तैयार करने के लिए सामग्री:

  • करेला: 100 ग्राम (कटा हुआ)
  • आलू: 1 उबला और कटा
  • बैंगन: 1 पीस, स्‍लाइस किया हुआ
  • मूली: 1 पीस, स्‍लाइस की हुई
  • कच्‍चा केला: 1 टुकड़ा (कटा हुआ)
  • सेम: 50 ग्राम
  • सहजन: 50 ग्राम, लंबे टुकड़ों में कटा हुआ
  • पंच फोरन: 1/2 चम्मच
  • सरसों: 1/2 चम्मच
  • सरसों के बीज का पेस्ट: 2 बड़े चम्मच
  • घी / मक्खन: 1 बड़ा चम्मच
  • तेल: 9 बड़े चम्मच
  • उरद के दाल वाली मसाले वाली बड़ी : 50 ग्राम
  • सूखी लाल मिर्च: 1 टुकड़ा
  • तेज पत्‍ता : 1 टुकड़ा
  • नमक स्वाद अनुसार
  • चीनी: आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर: आधा चम्मच
  • अदरक का पेस्ट: 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि -

  1. एक कढ़ाई में 4 चम्‍मच तेल गरम करें। फिर उसमें बड़ियां डाल कर गोल्‍डन होने तक फ्राई कर लें।
  2. अब बड़ियों को निकाल कर अलग प्‍लेट में रख दें।
  3. फिर कढ़ाई में और तेल मिलाएं।
  4. उसके बाद करेला डाल कर फ्राई करें और जब वह ब्राउन हो जाए, तब उसे निकाल लें।
  5. फिर एक-एक कर के कढाई में केला, आलू, मूली, बैंगन, बींस, सेम, सहजन डालें। 3 मिनट के लिये चलाएं।
  6. ऊपर से नमक, शक्‍कर, हल्‍दी और अदरक पेस्‍ट डालें और 2 मिनट तक पकाएं।
  7. इसके बाद इसमें 4 कप पानी डाल कर 5 मिनट तक पकाएं।
  8. उसके बाद कढाई को उतार दें और दूसरी कढाई या पैन चढा कर उसमें 1 चम्‍मच तेल या घी डालें।
  9. अब तेज पत्‍ता, सूखी लाल मिर्च, पंच फोरन, राई डाल कर पकाएं।
  10. फिर इसमें सरसों का पेस्‍ट और फ्राई की बडियां और करेले मिलाएं।
  11. इन सब को सब्‍जी की कढाई में मिला कर तब तक उबालें जब तक कि यह गाढी ना हो जाए।
  12. फिर इसे आंच से उतारें और गरमा गरम चावल के साथ सर्व करें।

English summary

Sukto Recipe

Sukto is a traditional Bengali dish made many vegetables & at least one bitter vegetable with a pinch of sugar to adjust the bitterness. Without this typical Bengali menu is just incomplete.
Story first published: Wednesday, February 8, 2017, 15:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion