For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली पर मेहमानों को खिलाएं मीठी कचौड़ी

|

Sweet Kachori
होली के दिन घर की महिलाएं स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों के मामले में किसी अन्‍य से पीछे नहीं रहना चाहतीं। हम भी यही चाहते हैं कि आप होली पर अपने परिवार वालों को वह बना कर खिलाएं जिसे और किसी ने बनाने की सोचीं भी न हों। तो दोस्‍तो बिना देर करते हुए आज हम आपको बनाना सिखाएगें मीठी कचौड़ी। आइये देखते हैं इसको बनाने की विधी-

सामग्री- 250 ग्राम आंटा, 1 टेबलस्‍पून बेसन, 1 टेबलस्‍पून घी, आंटा गूथने के लिए पानी, तेल तलने के लिए।

भरने के लिए- 100 ग्राम चीनी का बूरा, 150 ग्राम खोया, 100 ग्राम कसे हुए मेवे, 1/4 ग्राम इलायची के दाने।

केसर सीरप- 250 ग्राम चीनी, 250 एमएल पानी, 1/2 टीस्‍पून केसर पानी में भिगोया हुआ।

विधी-

सबसे पहले आंटे और बेसन को एक कटोरे में डालें और उंगलियों में थोडा थोडा घी लगाते हुए पानी डाल कर आंटा गूथें। गूथे हुए आंटे को 15 मिनट तक के लिए कपड़े से ढांक कर ठंडा होने तक के लिए रख दें। उसके बाद एक कटोरे में सारी भरावन सामग्री को एक साथ मिला कर रख लें। इसी तरह केसर के सीरप को बनाने के लिए चीनी और पानी को पांच मिनटों तक उबालें और उसमें केसर मिला कर घोल तैयार कर लें। अब आंटे को लें और उसे 4 इंट तक गोल बेल लें और उसमें सारी भरावन सामग्री मिला लें। पानी लगा कर सील को बंद कर दें। तेल गरम करें और उसमें कचौडि़यों को गोल्‍डन ब्राउन होने तक डीप फ्राइ करें। कचौड़ी को बीच से तोड़े और उसमें एक बड़ा चम्‍मच केसर सीरप डाल कर सर्व करें।

English summary

Sweet Kachori Recipe | Holi | North Indian Dish | मीठी कचौड़ी | होली | नार्थ इंडियन डिश

Sweet Kachori is a traditional Maharashtrain recipe. Holi is about to come so treat your family and friends with Sweet Kachauri. It is filling as well tempting too. So, try out.
Story first published: Thursday, February 16, 2012, 13:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion