For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाश्‍त में खाइये वेज चीज टोस्‍ट सैंडविच

|

नाश्‍ता ऐसा होना चाहिये जिसे खा कर पेट कुछ समय तक भरा रहे। आज हम आपको बांबे स्‍टाइल वेजिटेबल चीज टोस्‍ट सैंडविच बनाना सिखाएंगे। इस सैंडविच में काफी सारी हरी सब्‍जियां पड़ती हैं जिससे यह सैंडविच काफी हेल्‍दी बन जाता है। आप इसमें इच्‍छा अनुसार ढेर सारी चीज डाल कर इसका आनंद उठा सकती हैं। यह चीज टोस्‍ट सैंडविच हमारे बच्‍चों को बहुत भाएगा। तो चलिये देखते हैं कि यह सैंडविच कैसे बनाया जाता है। बच्‍चों के लिये स्‍प्राउट्स सैंडविच

veg cheese toast sandwich recipe

कितने- 3 से 4
तैयारी में समय- 30 मिनट
पकाने में समय- 10 मिनट

हरी चटनी बनाने की विधि-

  • ¾ कप धनिया पत्‍ती
  • ¾ कप पुदीने की पत्‍ती
  • ½ इंच अदरक कटी हुई
  • 1 या 2 हरी मिर्च
  • ½ चम्‍मच चाट मसाला
  • काला नमक या सादा नमक
  • हल्‍का सा पानी
  • थोड़ा सा नींबू रस

सैंडविच बनाने के लिये सामग्री-

  • 8 से 10 ब्राउन ब्रेड की स्‍लाइस
  • 1 मध्‍यम आकार का टमाटर
  • 1 मध्‍यम आकार का प्‍याज
  • 1 छोटा खीरा
  • 1 छोटी शिमला मिर्च
  • 1 छोटा चुकंदर
  • 1 उबला आलू
  • ½ से ⅔ कप घिसी चीज
  • बटर
  • चाट मसाला
  • नमक

चटनी बनाने की विधि-

  1. सभी सामग्रियों को मिक्‍सर में थोड़ा सा पानी डाल कर पीस लें। चटनी को गाढा बनाएं।
  2. फिर चटनी को किनारे रखें।
  3. आलू और चुकंदर को उबाल लें। उन्‍हें छील कर बारीक काट लें।
  4. प्‍याज, शिमला मिर्च और खीरे को धो कर बारीक काटें। अब टमाटर को भी बारीक काटें।
  5. इसी तरह हसे चीज को बारीक घिस लें।

टोस्‍ट सैंडविच बनाने की विधि-

  1. ब्रेड की स्‍लाइस के किनारों को काट लें। उस पर बटर लगाएं। फिर ऊपर से चटनी फैलाएं।
  2. फिर कटे प्‍याज, टमाटर, आलू और शिमला मिर्च के बारीक स्‍लाइस रखें।
  3. ऊपर से थोड़ा चाट मसाला और नमक छिड़के।
  4. अब उस पर घिसी हुई चीज फैलाएं।
  5. अब सैंडविच को दूसरी ब्रेड स्‍लाइस से कवर करें और उसे सैंडविच मेकर में घी लगा कर सेंक लें।
  6. इसी तरह से बाकी सैंडविच तैयार करें और जब वह हो जाए तब इसे बची हुई पुदीने की चटनी के साथ ही सर्व करें।

English summary

veg cheese toast sandwich recipe

Here is a recipe of veg cheese toast sandwich. It is also called as bombay style vegetable cheese toast sandwich.
Story first published: Friday, September 12, 2014, 9:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion