For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मशरूम चीज सैंडविच

|

मशरूम चीज सैंडविच आपके बच्चे को भूख से राहत दिला सकता है! आप भी अगर ऑफिस जातें हैं और अकेले ही रहते हैं, तो आप इसे अपने नाश्ते में बना सकते हैं। मशरूम चीज सैंडविच काफी कैलोरी से भरा होता है लेकिन स्वाद में सबसे जुदा होता है। इसे बनाने में आपको किसी भी प्रकार का झंझट नहीं करना पडेग। मशरूम की सब्जी अगर रात में बनाई है और उसमें से कुछ मशरूम बिना पकाए हुए बच गए हों, तो आप इस सैंडविच को बना सकते हैं। बच्चों को उनके लंच में तरह तरह के सैंडविच दें, जिससे उनका खाने में मन लगा रहे। जरुर बनाएं मशरूम बटर मसाला

Yummy Mushroom Cheese Sandwich Recipe

कितनेः 3
तैयारी में समयः 10 मिनट
पकाने में समयः 20 मिनट

सामग्रीः

  1. सैंडविच ब्रेडः 6 स्लाइस
  2. प्याजः2
  3. बटन मशरूमः 150 ग्राम
  4. गार्लिक चीज स्पे्रडः 3 चम्मच
  5. चीजः 1 कप घिसी हुई
  6. धनिया पत्तीः 2 चम्मच
  7. काली मिर्च पावडरः स्वादअनुसार
  8. बटरः 5 चम्मच
  9. तेलः 1 चम्मच
  10. नमकः स्वादअनुसार

विधिः

  • सबसे पहले सभी ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाएं और किनारे रखें!
  • अब एक पैन में 1 चम्मच बटर और तेल गरम करें! फिर उसमें बारीक कटी प्याज डाल कर हल्का गुलाबी करें!
  • जब प्याज पक जाए तब इसमें कटे हुए मशरूम डालें और मिनट भर चलाएं!
  • जब मशरूम पैन में पानी छोडने लगे तब इसमें काली मिर्च पावडर और नमक डालें!
  • इसे तब तक पकाएं जब तक कि सारा पानी सूख जाए! अब इसे आंच से उतार कर पैन में घिसी चीज, कटी हरी धनिया और गार्लिक चीज स्प्रेड मिक्स करें!
  • अब बटर लगी हुई ब्र्रेड को पैन पर हल्का सुनहरा होने तक सेंक लें!
  • अब इस ब्रेड पर मशरूम का मिश्रण रखें और सैंडविच को दूसरी ब्रेड लगा कर बंद कर के तेज आंच पर ग्रिल्ल कर लें!
  • आपका मशरूम सैंडविच तैयार है, इसे टमैटो कैचप के साथ सर्व करें!

English summary

Yummy Mushroom Cheese Sandwich Recipe

It tastes better when you grill the sandwich. Grilling too adds to maintaining a healthy diet. What are you waiting for? Here is the mushroom cheese sandwich recipe, you should try this morning for breakfast.
Story first published: Tuesday, July 8, 2014, 9:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion