For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिश्ते सौहाद्रपूर्ण तरीके से समाप्त करने के तरीके

By Super
|

किसी सम्बन्ध को खत्म करने के कई तरीके हो सकते हैं, परंतु आपको अपने साथी से संबंध समाप्त करने के पहले योजना बनाना आवश्यक है। क्या कोई रिश्ता ऐसा है जिससे आप खुश नहीं हैं? क्या आप अच्छे तरीके से इस संबंध को समाप्त करना चाहते हैं? चिंता न करें, मुझे किसी भी रिश्ते में जुड़ने या उसे खत्म करने के तरीके पता हैं जिससे आप बाद में मित्र भी बने रह सकते हैं। अत: सौहाद्रपूर्ण तरीके से रिश्ते समाप्त करने के लिए निम्नलिखित तरीके पढ़ें।

रिश्ते सौहाद्रपूर्ण तरीके से समाप्त करने के तरीके

Ways To End Your Relationship Amicably


कारणों के बारे में सोचें

जब आप रिश्ते को खत्म करने का निश्चय कर लेते हैं तो आपको आपने साथी को उत्तर भी देना पड़ता है। विभिन्न कारणों के बारे में सोचें तथा उन्हें पहचानें। नहीं करनी चाहिये ब्रेकअप के बाद ये 10 चीजे़

इसके बारे में आमने सामने बात करें
अधिकाँश लोग अक्सर अपने संबंधों को फोन पर या टेक्स्ट मैसेज भेजकर ही खत्म कर देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। अपने साथी से मिलें उससे बात करें और इस बारे में बताएं।

अपने साथी को बोलने का मौका दें

क्योंकि आपने बहुत सारा समय एक साथ बिताया है अत: कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको अपने साथी की बात अवश्य सुननी चाहिए।

नम्र बनें
आपको अपने संवादों में बहुत अधिक कठोर होने की आवश्यकता नहीं है। अपने साथी को भी समझने का प्रयत्न करें।

English summary

Ways To End Your Relationship Amicably

Are you in a relationship that just isn't making you happy? So, take a look below at the ways to end a relationship.
Story first published: Saturday, October 11, 2014, 16:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion