For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने प्‍यारे डॉगी से प्‍यार के बारे में सीखिये ये बातें

By Super
|

क्या आप अपनी सुस्त लव-लाइफ के बारें में कुछ सलाह चाहते हैं? इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, आपको घर में ही इस बारें में सीखने को मिल जाएगा| पेट्स प्यार को बहुत अच्छी तरह समझते हैं| वे हमें प्यार करते हैं, हमें पसंद करते हैं, और इसके बदले वे यही चाहते हैं हम उनसे प्यार करें और चाहें, जैसा कि हम करते हैं|

क्या हर रिश्ता ऐसा नहीं हो सकता? हम सब एक दूसरे से ऐसा प्यार क्यों नहीं करते? यदि ये पेट्स हमें कुछ सीखा सकते हैं तो हमें जरूर सीखना चाहिए...

Relationship Lessons You Can Take From Your Pet

1 किसी चीज पर तुरंत निर्णय ना लें
पेट्स को इससे कोई मतलब नहीं होता कि हमने कैसे कपडे पहन रखें हैं, ना ही उन्हें यह मतलब है कि वे कहाँ हैं या हम उन्हें कहाँ ले आये हैं| वे ज्यादा जज नहीं करते, वे सिर्फ प्यार करते हैं| यह एक अच्छी बात है जो हमें पेट्स से सीखनी चाहिए क्यों कि ज्यादा सुनने और कम बोलने से बहुत से विवादों और तर्क-वितरकों से बचा जा सकता है|

2 वफादारी बहुत जरूरी है
लोग सोचते हैं कि स्वामिभक्ति से तात्पर्य है कि कोई मालिक हो आप उसकी स्वामिभक्ति करें, लेकिन स्वामिभक्ति या वफादारी भी एक निष्ठा है जो कि उच्च दर्जे के प्यार में भी झलकती है| पेट्स वफादार होते हैं और वे बिना स्वार्थ के हमसे प्यार करते हैं| यदि हम यह सीख अपने जीवन में उतार लें तो आपके रिश्ते और बेहतर हो सकते हैं|

dogs


3 आपस में मजे से रहें और इंजॉय करें

हमेशा लड़ने की बजाय आप और आपका पालतू डॉगी हमेशा आपस में इंजॉय करते हैं| तो आपके और आपके प्रियजन ऐसा क्यों नहीं कर सकते? साथ फन करने से रिश्ते में प्यार और आनंद बना रहता है| एक्टिंग करना, नादानी दिखाना भी इंजॉय का ही एक हिस्सा है|

4 घर से बाहर भी जाएँ
रिश्तों के बारे में जहाँ तक मैं जानता हूँ, यदि आप एक ही व्यक्ति के साथ घर के भीतर कैद रहेंगें तो आप एक दूसरे से बोर हो जाएंगे| पूरी जिंदगी घर में कैद रहकर टीवी देखने और वर्ग पहेली भरने की बजाय एक दूसरे को बाहर समय दें| और जिंदगी के कुछ अच्छे अनुभव लें| आपका डॉगी यह अच्छी तरह जानता है इसीलिए वह आपसे बाहर ताज़ी हवा में ले जाने की जिद करते है| अपने पार्टनर को भी थोड़ी बाहर की सैर कराएं|

dogs

5 हसें और खेलें
बोर्ड गेम्स, वीडियो गेम्स और पहेली बूझना आदि कुछ गेम्स हैं जो आप साथ में खेल सकते हैं| यदि आप नहीं जानते कि साथ में कैसे खेलते हैं तो आपके पालतू डॉगी से अच्छा, भला इसे कौन जानता है, उससे कुछ सीखें| टग-ओ-वार या पिलो फाइट जैसी एक्टिविटीज से आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खुशनुमा पल बिता सकते हैं|

6 एक दूसरे को गले लगाना

पेट्स हमें ये सिखातें हैं की हमें एक दूसरे को गले जरूर लगाना चाहिए| हम लोग भी एक दूसरे को चाहते हैं, प्यार करते हैं, लेकिन ठीक तरह बयां नहीं कर पाते| अपने रिश्ते और मधुर और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आपको अक्सर अपने पार्टनर को गले लगाना चाहिए| एक दूसरे के पास सोफे पर चुपचाप बैठे रहने की बजाय एक दूसरे को गले लगाओ और एक पॉपकॉर्न शेयर करो|

dog trainning

7 बुरी आदतों को जल्दी छोड़ दें
आप जानते हैं की जब आपका पपी आपकी चप्पलों को चबाता है या कारपेट पर पेशाब करता है या सोफे के तकियों को गीला करता है तो आप क्या करते हैं| ऐसे में आप एक पानी की भरी हुई बोतल उस पर उड़ेलते हैं| यही सिद्धांत आपके रिश्ते पर भी लागू होता है

8 जूठन ना खाएं
आप अपने पेट् या डॉगी को सिखाते हैं कि टेबल पर जूठन ना खाएं| तो आप अपने रिश्ते में ऐसी समझ क्यों नहीं लाते हैं? हर रिश्ते में समझौते की जरूरत होती है| कोई भी अपने आप में पूरा नहीं है इसलिए ऐसा ना सोचें आपके बीच सभी चीजें एकदम परफेक्ट होंगी|

यहाँ कहने का यह मतलब है कि आप रिश्ते में जूठन पर जिन्दा ना रहें| थोड़े से संतुष्ट ना हों| अपने रिश्ते में भी आप ज्यादा का इरादा रखें, इतना ज्यादा जितना कि आप डिजर्व करते हैं| और कुछ लोग यह बात नहीं समझ पाते| इसलिए रिश्ते में ज्यादा का इरादा रखो और जूठन पर निर्भर मत रहो|

dog-cat

9 एक दूसरे से चीजें शेयर करें
मैं देखता हूँ कि लोग अपने पेट्स से खाना शेयर करते हैं लेकिन अपने लवर से नहीं, ऐसा क्यों? यह अजीब है| लोग अपने पार्टनर की बजाय पेट्स से ज्यादा अच्छा व्यवहार करते हैं क्यों कि वे सोचते हैं कि पार्टनर तो साथ तो बस कट रही है अच्छी या बुरी क्या फर्क पड़ता है| इसलिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से ज्यादा चीजें शेयर करें, इससे प्यार बढ़ता है|

10 एक दूसरे के प्रति थैंकफुल रहें
आप अपने डॉगी से यह भी सीख सकते हैं कि कोई आपको कुछ दे उसके प्रति थैंकफुल रहें। पेट्स हमेशा आपके प्यार के आभारी होते हैं और जो प्यार आपने उन्हें दिया है वे भी आपको देने की कोशिश करते हैं । इसलिए यदि कोई आपको प्यार देता है तो उसका शुक्रिया अदा करते रहें और थैंकफुल रहें। उन्हें अहसास कराएं कि आपकी जिंदगी में उनका बहुत महत्व है। बदले में उनसे भी उतना ही प्यार करें।

लोग शायद नहीं समझते हैं कि पेट्स कितने समझदार हैं लेकिन भोले भाले जीव आपको प्यार की परिभाषा अच्छे से समझा सकते हैं।

English summary

Relationship Lessons You Can Take From Your Pet

Pets are amazing creatures. They love us, they adore us, and all they ask in return is that we love and adore them, too! Why can’t all relationships be like that? Why can’t we all have that perfect kind of love? Well, if we take this advice from our pets…we can.
Desktop Bottom Promotion