For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के यूनीक तरीके

अगर इस वैलेंटाइन डे आपको समझ नहीं आ रहा है आप इस दिन को कैसे प्‍लान करेंगे ? और अपने पार्टनर को क्‍या ऐसा तोफहा दें जो बिल्‍कुल हटकर हो। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ यूनि गिफ्ट

By Aditi Pathak
|

14 फरवरी को पूरी दुनिया में प्‍यार का दिन माना जाता है जिसे वैलेंटाइन डे कहा जाता है। इस दि, लोग अपने लवर को गिफ्ट देकर अपनी फीलिंग्‍स को बयां करते हैं।

वैलेंटाइन डे : 5 मेजिकल आइडियाज लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप कपल्‍स के लिएवैलेंटाइन डे : 5 मेजिकल आइडियाज लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप कपल्‍स के लिए

अगर इस वैलेंटाइन डे आपको समझ नहीं आ रहा है आप इस दिन को कैसे प्‍लान करेंगे ? और अपने पार्टनर को क्‍या ऐसा तोफहा दें जो बिल्‍कुल हटकर हो।

Valentines Week Specials! Upto 90% Cashback on Women's Clothing

चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्ट आइडिया देते हैं जो इस वैलेंटाइन डे आपके काम आ सकते हैं:

 1. मनपसंद जगह जाकर सेलिब्रेट करें

1. मनपसंद जगह जाकर सेलिब्रेट करें

अगर आपका पार्टनर घूमने का शौकीन है तो आप उसे इस दिन किसी ऐसी जगह की सैर पर ले जा सकते हैं जो उसे बेहद पसंद आएं। आप चाहें तो अपने ही शहर का गाइडेड टूर उसे करवा दें ताकि उनहें आपके साथ खास लगे। इसके अलावा, इस दौरान आप अपने साथ उनकी तस्‍वीरों को क्लिक कर लें और उनका अच्‍छा सा एलबम बना लें।

2. घर पर ही बनाएं रेस्‍टोरेंट

2. घर पर ही बनाएं रेस्‍टोरेंट

आप चाहें तो घर पर ही रेस्‍टारेंट बनाकर एक सरप्राइज पार्टी प्‍लान कर सकते हैं। उनके लिए कैंडल लाइट डिनर की तैयारी करें और एक खुशनुमा शाम बिताएं। इसके लिए आपको अपनी बालकनी को बिल्‍कुल रोमेंटिक अंदाज में डेकोरेट करना होगा ताकि ये शाम थोड़ी अलग लगे।

3. सिंगल दोस्‍तों के लिए रखें पार्टी

3. सिंगल दोस्‍तों के लिए रखें पार्टी

वैलेंटाइन डे, सबसे ज्‍यादा सिंगल लोगों को ,खलता है इस दिन सभी सिंगल्‍स उदास महसूस करते हैं। ऐसे में अगर आपके कुछेक दोस्‍त सिंगल हो तो उनके लिए इस दिन अपनी ओर से एक पार्टी का इंतजाम करें जो उन्‍हें खुश करने के लिए पर्याप्‍त होगी।

4. पर्सनल टच वाली चीज़

4. पर्सनल टच वाली चीज़

अगर आपको कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है तो आप ऐसी चीज़ भी दे सकते हैं जिसकी जरूरत उसे और आपको हमेशा से रही हो। अगर आप कपल हैं तो घर का कोई सामान ला सकते हैं। या किसी कोलार्ज को बनवाकर लगा सकते हैं। आप चाहें तो लव मैसेज को भी रेडियो पर ब्रॉडकास्‍ट करवा सकते हैं।

5. किसी एक को नहीं सबको प्‍यार दें -

5. किसी एक को नहीं सबको प्‍यार दें -

वैलेंटाइन का दिन सभी को प्‍यार देने का होता है। इस दिन आप सभी से प्‍यार से पेश आएं। सभी से प्‍यार जताएं और उनका सम्‍मान करें। परिवार के लोगों को बाहर खाने पर ले जाएं। किसी को कपडें दान करें या खिलौने दें। इससे आपको खुशी मिलेगी और जिसे आप देंगे उसे भी आंतरिक खुशी होगी।

English summary

5 Unique Valentine's Day Celebration Ideas

sometimes, thinking out-of-the-box, and doing something entirely different and exciting can be a good change. So, here are five rather unusual Valentine Day’s celebration ideas,
Desktop Bottom Promotion