For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्लर्टिंग कीजिये मगर छिछोरापन नहीं, जानें कैसे करें सही फ्लर्टिंग

लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्‍कुल पसंद नहीं आते, जो एक ही मुलाकात में उनके पीछे पड़ जाते हैं और फ्लर्टिंग करना चालू कर देते हैं।

|

अगर आपका दिल किसी लड़की पर आ गया है तो फ्लर्टिंग करना तो बनता ही है। लेकिन कुछ लड़के समझ ही नहीं पाते की फ्लर्टिंग कब छिछोरापन बन जाती है। एक बात हमेशा ध्‍यान में रखिये कि लड़कियों को वही लड़के पसंद आते हैं, जो अपनी बातों से उनका दिल छू लें।

खुद लड़के ने बताया कि सेक्‍स के बाद आखिर क्‍या चाहता है एक आदमीखुद लड़के ने बताया कि सेक्‍स के बाद आखिर क्‍या चाहता है एक आदमी

लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्‍कुल पसंद नहीं आते, जो एक ही मुलाकात में उनके पीछे पड़ जाते हैं और फ्लर्टिंग करना चालू कर देते हैं।

अगर आपको भी सिंगल हैं और ऑफिस या कॉलेज की कोई लड़की पसंद आ रही है तो आइए, हम आप को बताते हैं फ्लर्टिंग के कुछ ऐसे गुर जिन्हें आजमा कर आप किसी भी लड़की को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

1. लड़की को घूरें नहीं

1. लड़की को घूरें नहीं

हर कोई जानता है कि जब आंखों से आंखें मिलती हैं तो वहीं से फ्लर्टिंग की शुरुआत हो जाती है। लेकिन उन्‍हें लगातार ना घूरें नहीं तो यह भद्दा दिखेगा।

2. पिकअप लाइन ना बोलें

2. पिकअप लाइन ना बोलें

लड़कियों को पिकअप लाइन बोलने वाले लड़के पसंद नहीं आते, इसलिये आप सीधे जा कर उनके पास अपनी बातें शुरु कर सकते हैं।

3. मजाक - मजाक में उसका जोक ना बनाएं

3. मजाक - मजाक में उसका जोक ना बनाएं

फनी होना अच्‍छी बात है लेकिन उन पर कोई पर्सनल कमेंट ना करें। ना ही उनका जोक बना कर हंसे। इससे वह इंसल्‍ट महसूस करेगी और आपसे दूर भागेगी।

4. ना बनें डेस्‍पो

4. ना बनें डेस्‍पो

लड़की के साथ फ्लर्ट करने वाला कोई भी लड़का, उसे तुरंत फेसबुक, ट्विटर या इंस्‍टाग्राम पर रिक्‍वेस्‍ट नहीं भेजता। और ना ही उसकी हर पिक्‍चर को लाइक करता है। इससे साफ पता चलता है कि आप कितने बड़े वाले डेस्‍पो हैं।

5. ज्‍यादा नजदीकी ना बढ़ाएं

5. ज्‍यादा नजदीकी ना बढ़ाएं

उससे बात करते करते इतना भी क्‍लोज़ ना हो जाएं कि उसे अनसेफ महसूस महसूस होने लगे और वह आपसे डरने लगे।

6. उसका नंबर किसी दूसरे से ना लें

6. उसका नंबर किसी दूसरे से ना लें

उसका नंबर उसकी किसी क्‍लोज़ फ्रेंड से मांग कर उसे आधी रात में मैसेज भेज कर डराने की कोशिश ना करें। जाइये और उसका नंबर खुद उससे मांगिये।

 7. अपनी फीलिंग को उसे खुद बताएं

7. अपनी फीलिंग को उसे खुद बताएं

अपने दिल का हाल बताने के लिये उसकी बेस्‍ट फ्रेंड का सपोर्ट ना लें। इससे आप एक डरपोक कहलाएंगे और कुछ नहीं।

8. ज्‍यादा टची ना हों

8. ज्‍यादा टची ना हों

अगर उसे आपका हाथ अपनी कमर पर रखवाना अच्‍छा लग रहा है तो, इसका यह मतलब नहीं है कि आप बार बार उसे छुएं। ज्‍यादा टची ना हों।

 9. फ्लर्टिंग नहीं हो पा रही है तो ना करें

9. फ्लर्टिंग नहीं हो पा रही है तो ना करें

अगर आप की बात आगे नहीं बढ़ रही है और लड़की आपमें कोई रूचि नहीं दिखा रही है तो, बेकार में कोशिश ना करें।

 10. शो ऑफ ना करें तो भला

10. शो ऑफ ना करें तो भला

बेकार का शो ऑफ करने से बचें। सीधा समझें कि उसे ना तो आपकी BMW में कोई दिलचस्‍पी है और ना ही आप जिम में कितने पुश-अप्‍स लगतो हैं उसमें ही कोई इंट्रेस्‍ट होगा। जो हैं, वही रहें।

English summary

Things You Should Never Do While Flirting

Flirting is no easy feat. While some men have a natural flair for sweeping women off their feet, for most of them the struggle is just too real. We'd tell you what really works.
Desktop Bottom Promotion