For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करीब सोने वाले दंपति रहते हैं खुश: शोध

|

(आईएएनएस)| क्या आप अपने जीवनसाथी के साथ आलिंगनबद्ध हो कर सोते हैं या उससे एक इंच की दूरी बना कर? अपने साथी के साथ आपके सोने की स्थिति पर आपके रिश्ते की मजबूती निर्भर करती है। एक अनुसंधान के मुताबिक, जो जोड़े एक इंच से भी कम दूरी पर सोते हैं वे दूसरों के मुकाबले कहीं ज्यादा खुश रहते हैं। सुखी दंपति वे हैं जो आमने-सामने एक दूसरे का स्पर्श करते हुए सोते हैं।

Couples sleeping less than an inch apart are happier!

अगर आप उन लोगों में से हैं जो बेड पर अलग अलग दूरी बना कर सोते हैं, तो आप गलती कर रहे हैं। इससे आपके जीवन में खटास पैदा हो सकती है।

लड़के और लड़की के बीच क्‍या होता है प्‍यार

ब्रिटेन के हेर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर रिचर्ड वाइसमैन ने कहा, "एक दूसरे के संपर्क में रात गुजारने वाले 90 प्रतिशत दंपतियों का एक दूसरे से संपर्क नहीं करने वाले 68 प्रतिशत दंपतियों के मुकाबले रिश्ता खुशनुमा रहता है।"

1100 लोगों पर किए गए अध्ययन में 42 प्रतिशत दंपतियों ने बताया कि वे एक दूसरे की तरफ पीठ कर सोते हैं।

English summary

Couples sleeping less than an inch apart are happier!

Do you cuddle your spouse or inch away from her to the other side of the bed in sleep? The position in which you sleep with your partner reveals a lot about the relationship strength.
Story first published: Friday, April 18, 2014, 9:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion