For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍यूं नहीं करनी चाहिये शादी, पढे़ ये 20 कारण

By Super
|

कुछ लोग शादी करने के लिए बेताब़ रहते है और कुछ लोग शादी को झंझट मानते है और कभी भी इस बवाल में नहीं पड़ना चाहते हैं। अगर आप भी कभी-कभी सोचते हैं कि शादी नहीं करेगें, लेकिन समझ नहीं आता है कि घरवालों और बाहरवालों के सवालों का क्‍या जबाव देगें, तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

शादी न करने के लिए कारण देना काफी मुश्किल टास्‍क होता है, सवालों की झड़ी लग जाती है, लोगों का लगता है किसी के साथ चक्‍कर है, कोई अंदरूनी बीमारी है और न जाने कितनी बातें। लेकिन कई मायनों में सिंगल रहना काफी फायदेमंद होता है और बहुत से लोग इस निर्णय को हमेशा अपनाते हैं। कई बार एक्‍सपर्ट भी राय देते हैं कि शादी न करें। लेकिन अगर आपको शादी न करनी हो, तो कौन से कारणों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं: पति को खुश करने के लिये 13 अच्‍छे तरीके

शादी न करने के 20 कारण

कभी-कभी बेकार काम होता है

कभी-कभी बेकार काम होता है

कई लोगों को लगता है कि शादी के बाद लाइफ सेट हो जाती है। लेकिन ऐसा हरगिज नहीं है। इसके बाद भी दिक्‍कतें रहती है। शादी करना हर समय काम नहीं आता है।

दबाव भरा जीवन:

दबाव भरा जीवन:

शादी करने के बाद आपकी जिन्‍दगी में प्रेशर पड़ने लगता है। अगर प्रेशर झेलने के आदी न हो, तो शादी न करें।

अपने मन का काम न कर पाओ:

अपने मन का काम न कर पाओ:

कई लोगों को अपने तरीके से जीना पसंद होता है। शादी के बाद अपने तरीके से नहीं जी सकते हैं। पार्टनर की बातों को ध्‍यान में रखना होता है।

और लोगों की महत्‍वता बढ़ती है:

और लोगों की महत्‍वता बढ़ती है:

शादी के बाद आपसे ज्‍यादा आप बच्‍चों और पति या पत्‍नी के बारे में सोचते हैं या उनको महत्‍व देते है, लोग भी उनके हालचाल ज्‍यादा पूछते हैं।

बोझिल जिन्‍दगी:

बोझिल जिन्‍दगी:

शादी के साल दो साल तक बहुत अच्‍छा लगता है, जिनदगी हसीन लगती है, लेकिन कुछ ही दिनों में लाइफ बोझिल हो जाती है।

एक इंसान को समर्पित:

एक इंसान को समर्पित:

शादी करने के बाद आप बंध जाते है और आपको किसी एक के साथ ही सारा जीवन गुजारना पड़ता है।

केयरफ्री लाइन नहीं जी सकते है:

केयरफ्री लाइन नहीं जी सकते है:

शादी करने के बाद आप बेपरवाह जिन्‍दगी नहीं गुजार सकते हैं। कि जब जहां मन हो चले जाओ, ऐश करो।

खत्‍म नहीं कर सकते:

खत्‍म नहीं कर सकते:

रिश्‍ते में होने पर कोई अनबन हुई आप अलग हो गए, दिल मिले तो वापस हुए वरना टाटा बॉय बॉय... लेकिन शादी के बाद आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

हमेशा तीसरा आ ही जाता है:

हमेशा तीसरा आ ही जाता है:

शादी के बाद कोई न कोई आपके रिश्‍ते में बीच में आ ही जाता है। ऐसे में भी दिक्‍कतें आती हैं।

प्रतिबद्ध होने से ड़र:

प्रतिबद्ध होने से ड़र:

अगर आपको किसी को भी वादा करके निभाने में ड़र लगता है तो शादी न करें, क्‍योंकि शादी में बहुत सारे वादे आपको करके निभाने भी पड़ते हैं।

जिम्‍मेदारी :

जिम्‍मेदारी :

शादी के बाद आपके ऊपर भयंकर जिम्‍मेदारी आ जाती है। घर में चीनी से लेकर एसी तक खरीदना आपकी जिम्‍मेदारी होती है।

पारिवारिक निर्णय :

पारिवारिक निर्णय :

शादी के बाद आप निर्णय अकेले नहीं लेते है, आपको पूरे परिवार के साथ बैठकर निर्णय लेना पड़ता है।

सिंगल लाइफ से प्‍यार करने वाले:

सिंगल लाइफ से प्‍यार करने वाले:

अगर आपको सिंगल लाइफ से प्‍यार हो, तो आप कभी भी शादी न करें, वरना पश्‍चतावा भी नहीं कर पाएंगे।

एक ही इंसान के साथ शारीरिक सम्‍बंध:

एक ही इंसान के साथ शारीरिक सम्‍बंध:

शादी के बाद आप एक ही व्‍यक्ति के साथ सम्‍बंध बनाने के लिए बंदिश में होते है जो एक सीमा के बाद बड़ा बोरिंग और बेकार लग सकता है, अगर आप खुले मिज़ाज के हैं।

लाइफ में स्‍पेस नहीं रहता:

लाइफ में स्‍पेस नहीं रहता:

अगर आपको प्राईवेसी बहुत पंसद है तो शादी न करें। शादी के बाद आपकी लाइफ में स्‍पेस नहीं रहता है।

भावनाएं दिखानी पड़ती हैं:

भावनाएं दिखानी पड़ती हैं:

शादी के बाद आप चुपचाप नहीं रह सकते है आपको अपनी फीलिंग्‍स को शोऑफ करना पड़ता है।

काम खत्‍म ही नहीं होता:

काम खत्‍म ही नहीं होता:

जब आप आप पैरेंटस के साथ होते है, आप मजे से लाइफ गुजार सकते है लेकिन शादी के बाद आपका काम खत्‍म होने का नाम ही लेगा।

सास-ससुर के मुद्दे:

सास-ससुर के मुद्दे:

शादी के बाद आपको कई सास ससुर के मुद्दे भी झेलने पड़ते है, उनकी मदद करनी पड़ती है।

अकेले सो नहीं सकते:

अकेले सो नहीं सकते:

शादी के आप अकेले रूम में फैल कर सो नहीं सकते हैं। अगर आप अकेले रूम में सो जाएं तो सबको लगेगा कि कुछ बात हो गई है।

अपने निर्णयों को भूलना पड़ता है:

अपने निर्णयों को भूलना पड़ता है:

शादी के बाद आप अपने निर्णयों को भूल जाएं। सिर्फ अपने पार्टनर की बात को सुनना पड़ता है।

English summary

20 Reasons Why You Shouldn't Get Married!

Some people die to get married and some resent the idea of getting tied down to one person for the rest of their life. If you decide not to tie the knot around your neck, then here are some of the reasons why you shouldn't get married.
Story first published: Thursday, September 25, 2014, 13:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion