For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी करने जा रही हैं तो खुद के दिल से पूछें ये जरुरी सवाल

|

किसी लड़की के लिये शादी करना उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा कदम होता है। लड़की को नहीं पता कि उसका होने वाला पति और परिवार उसे ठीक से अपना पाएगा या नहीं। शादी चाहे लव मैरीज हो या फिर अरेंज, डर हर किसी को लगता है। क्‍योंकि शादी करने के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।

READ: अरेंज मैरिज से पहले लड़के से ये प्रश्न जरूर पूछ लें

शादी से पहले आपके दोस्‍त और रिश्‍तेदार आपको चाहे जितनी भी सलाह क्‍यूं ना दे डालें, पर होता वही है जो आपकी किसमत में है। शादी को समझदारी से निभाना पड़ता है पर इसका यह मतलब नहीं कि पति और परिवार की खुशियों के चलते आप अपने सपने, अपना आराम और अपनी खुशी को सूली पर चढ़ा दें।

READ: क्‍यूं होती हैं अरेंज मैरिज सबसे बेहतर

शादी करने से पहले हर लड़की को खुद को जानना बहुत जरुरी है जिससे वह कोई गलत कदम ना उठाए। अगर आप की मंगनी होने वाली है या फिर घर पर शादी की बात चल रही है तो, उससे पहले खुद से कुछ जरुरी सवाल पूछ लें। अगर सवाल समझ में नहीं आ रहे हैं तो नीचे की स्‍लाइड जरुर पढें....

क्‍या आपको शादी के लिये प्रेशर दिया जा रहा है

क्‍या आपको शादी के लिये प्रेशर दिया जा रहा है

अगर आपके घर में आने वाली आंटी या भाभियां आपको शादी के लिये प्रेशर दे रही हैं इसलिये आप शादी करना चाहती हैं तो ऐसा ना करें। या हो सकता है कि आप बॉलीवुड की रंगीन शादियों को देख कर खुद को प्रेशर में डाल रही हों? शादी करने के प्रेशर से बाहर आएं और खुद से पूछें कि क्‍या अभी आप नए रिश्‍ते के लिये तैयार हैं या नहीं?

आप खुद को कितनी अच्‍छी तरह समझती हैं

आप खुद को कितनी अच्‍छी तरह समझती हैं

खुद के लिये सही इंसान ढूंढना एक अलग बात है पर पहले ये पता लगाएं कि क्‍या आप खुद सही इंसान हैं? अगर आपको लगता है कि आप जिससे शादी करने जा रही हैं वह इंसान आप से कई गुना काबिले तारीफ है और आप में उससे मिलते एक भी गुण नहीं हैं तो अच्‍छा होगा कि आप पीछे हट जाएं। पहले यह जानें कि क्‍या वह इंसान आपके साथ फिट बैठ पाएगा या नहीं, तभी आगे बढ़ें।

3 साल से आप दोनों एक साथ हैं, पर अब आगे क्‍या

3 साल से आप दोनों एक साथ हैं, पर अब आगे क्‍या

अगर आप एक दूसरे के साथ कई सालों से बंधे हैं तो, अब आपको क्‍या चाहिये? क्‍या आप उसी इंसान के साथ आगे परिवार बढ़ाना चाहते हैं या फिर आपको शादी के बारे में सोंचने के लिये थोड़ा और समय चाहिये?

सेक्‍स के बारे में क्‍या विचार है

सेक्‍स के बारे में क्‍या विचार है

शादी के बाद हर कोई सेक्‍स करता है, इसमें कोई बुरी बात नहीं है। आप भी सेक्‍स के बारे में इतना ना सोंचे और अपने होने वाले पार्टनर से इसके बारे में बात करें। शुरुआती उम्र में सेक्‍स एक बड़ा मजेदार अनुभव होता है मगर इसे लंबे समय तक जिंदा रखना आप दोनों की जिम्‍मेदारी होगी।

सास-ससुर के साथ रहने की बात

सास-ससुर के साथ रहने की बात

भारत में कई लड़के ज्‍वाइंट फैमिली में अपने पैरेंट्स के साथ रहते हैं और उन्‍हें छोड़ने की बात वे सोंच भी नहीं सकते। इसलिये आप ना केवल लड़के साथ ही शादी करती हैं बल्‍कि उसके परिवार से भी रिश्‍ता जोड़ती हैं। तो ऐसे में क्‍या आप उनके परिवार की जिम्‍मेदारी उठाने के लिये तैयार हैं?

क्‍या वो आपको पूरी तरह से अपनाने के लिये तैयार है

क्‍या वो आपको पूरी तरह से अपनाने के लिये तैयार है

हम सभी का नेचर अलग-अलग होता है जो कि कई लोगों के समझ में नहीं आता। क्‍या आपका होने वाला पति आपकी खामियों को अपनाने के लिये तैयार है? या फिर वह आपको दुल्‍हन बनाने से पहले पूरी तरह से बदल देना चाहता है? इस बात पर गौर कीजियेगा और फिर फैसला लीजियेगा।

 आपकी लड़ाइयां किस हद तक होती हैं?

आपकी लड़ाइयां किस हद तक होती हैं?

क्‍या आपके तर्क और तकरार शांतिपूर्ण और रचनात्मक समाधान के साथ समाप्त होते हैं या फिर रोने धोने में ही निकल जाते हैं ? अगर लड़ाई शांतिपूर्ण से नहीं खतम होती है तो शादी के बाद यह और भी बुरे दौर से गुजर सकती है।

क्‍या आप खुद को पीछे और उसको आगे रखेंगी?

क्‍या आप खुद को पीछे और उसको आगे रखेंगी?

शादी के बाद आपकी जिंदगी केवल आपके चारों ओर ही नहीं घूमेगी। आपको अपने पति और उसके परिवार को आगे रख कर फिर कहीं अपनी खुशियों के बारे में सोंचना पड़ सकता है।

क्‍या वो आपके ख्‍वाबों को पूरा करेगा

क्‍या वो आपके ख्‍वाबों को पूरा करेगा

शादी के बाद ये ना सोंचे की आपके सोंचे हुए ख्‍वाब अधूरे ही रह जाएंगे। अगर आपका होने वाला पति आपसे सच्‍चे दिल से प्‍यार करता होगा तो वह आपके सपनों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। अगर आपको आगे पढ़ाई या कोई कोर्स करना होगा तो उसके लिये शादी कभी बाधा नहीं आनी चाहिये।

English summary

शादी करने जा रही हैं तो खुद के दिल से पूछें ये जरुरी सवाल

If you are just going to get engaged and all the excitement in the air is just getting to you. Relax! If you plan on tying the knot in the near future, here are some questions to discuss before your big day:
Story first published: Wednesday, December 23, 2015, 15:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion