For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अक्षय तृतीया: लॉकडाउन के कारण नहीं खरीद पाएंगे सोना तो शुभता के लिए पूजा में रख लें ये सामान

|

हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। देश के कई इलाकों में इसे आखा तीज या अक्ती भी कहा जाता है। शादी, गृह प्रवेश, वाहन या घर की खरीद, भूमि पूजन, नए काम की शुरुआत आदि के अलावा इस दिन स्वर्ण खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है।

akshaya tritiya gold

मगर इस साल चीजें काफी अलग हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है, ऐसे में किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। आप यदि चाहते ही हैं तो ऑनलाइन सोने की खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी भी तरह से सोने की खरीद नहीं कर पा रहे हैं तो निराश न हों। अक्षय तृतीया के मौके पर आप घर में पूजा के समय कुछ चीजों को रखकर शुभता प्राप्त कर सकते हैं।

मिट्टी का दिया

मिट्टी का दिया

एक दिन मनुष्य को मिट्टी ही हो जाना है, तब सोने का मूल्य क्या ही लगाया जाए। मिट्टी की महत्ता सोने के बराबर है। यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो इस दिन मिट्टी का कोई भी पात्र या दीपक आपके घर में शुभता ला सकता है।

अक्षय तृतीया: लॉकडाउन नहीं रोक सकता आपकी शुभकामनाएं, इन संदेशों के साथ इसे अपनों तक पहुंचाएंअक्षय तृतीया: लॉकडाउन नहीं रोक सकता आपकी शुभकामनाएं, इन संदेशों के साथ इसे अपनों तक पहुंचाएं

नमक

नमक

अक्षय तृतीया के दिन नमक के सेवन से बचना चाहिए। व्रती को तो बिल्कुल भी नमक ग्रहण नहीं करना चाहिए। मगर अक्षय तृतीया के दिन घर में सेंधा नमक रखना शुभ माना जाता है।

सरसों

सरसों

लगभग हर घर में सरसों का इस्तेमाल होता है। आप बस एक मुट्ठी शुद्ध पीली सरसों रख लेंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हो जाएगी।

Akshaya Tritiya 2020: मां लक्ष्मी को इन मंत्रों से प्रसन्न करके पाएं उनकी विशेष कृपाAkshaya Tritiya 2020: मां लक्ष्मी को इन मंत्रों से प्रसन्न करके पाएं उनकी विशेष कृपा

फल

फल

आप अक्षय तृतीया की पूजा में रखने के लिए कोई भी मौसमी फल ला सकते हैं। मौसम के अनुसार और आसानी से मिलने वाले फल आप रख सकते हैं।

कपास या रुई

कपास या रुई

आप मात्र पांच रूपए की रुई रखकर भी पूजा कर सकते हैं।

नोट: लॉकडाउन की वजह से यदि घर से बाहर जाकर सामान खरीदना संभव न हो तो आप घर में ही रखी सामग्री को शुद्ध करके उपयोग में ला सकते हैं। किसी भी काम को करने के लिए आपका मन साफ़ होना चाहिए।

इस वर्ष अक्षय तृतीया की ये है तारीख, भूल से भी ये काम करके मां लक्ष्मी को न करें नाराजइस वर्ष अक्षय तृतीया की ये है तारीख, भूल से भी ये काम करके मां लक्ष्मी को न करें नाराज

English summary

Akshaya Tritiya 2021: Do Puja With These Items For Blessings, Instead of Buying Gold This Year

If you are among many Indians who buy gold without fail every year on this day, don't be disheartened. You can go for online option or else include these items in puja.
Desktop Bottom Promotion