For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Chaitra Month: हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है चैत्र, इन कामों को करने की होती है सख्त मनाही

|

भारतीय पंचांग के अनुसार हिंदू कैलेंडर का पहला माह चैत्र होता है। धार्मिक नजरिये से चैत्र के महीने को बहुत अहम माना जाता है। इस माह में बसंत ऋतु का अंत तथा ग्रीष्म का आगमन होता है। इस माह का संबंध चित्रा नक्षत्र से होता है इसलिए इसे चैत्र कहा जाता है। चैत्र हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है इसलिए इस दौरान कई विशेष बातों का ख्याल रखना जरुरी माना जाता है। जानते हैं चैत्र महीने में किन चीजों से परहेज करना जरुरी होता है।

तामसिक भोजन से दूरी

तामसिक भोजन से दूरी

इस महीने में आप मांसाहार के सेवन के बचें। साथ ही शराब आदि से भी दूरी बनाएं।

Most Read:रात में चौंककर जाग जाते हैं आप, बस इन आसान वास्तु उपायों से मिलेगी चैन की नींदMost Read:रात में चौंककर जाग जाते हैं आप, बस इन आसान वास्तु उपायों से मिलेगी चैन की नींद

न करें बासी भोजन

न करें बासी भोजन

इस महीने के साथ ही गर्मी का मौसम भी दस्तक दे देता है इसलिए इस माह में बासी भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए। बासी भोजन खाने से आपकी सेहत जल्दी खराब हो सकती है।

अनाज का सेवन कम

अनाज का सेवन कम

इस महीने में ही साल का पहला नवरात्र आता है। माता को समर्पित इन नौ दिनों की तैयारी के लिए अनाज खाना धीरे धीरे कम कर देना चाहिए।

गुड़ न खाएं

गुड़ न खाएं

चैत्र के महीने में गुड़ का सेवन करने से बचें। इस महीने में आप गुड़ से बनी चीजें खाने से भी परहेज करें।

fengshui tips in hindi : घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए ट्राई करें नमक से जुड़ा ये कारगर उपायfengshui tips in hindi : घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए ट्राई करें नमक से जुड़ा ये कारगर उपाय

चमड़े की चीजों के इस्तेमाल से बचें

चमड़े की चीजों के इस्तेमाल से बचें

हिंदू पंचांग के पहले महीने में चमड़े की चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हो सके तो इस महीने में चमड़े की बेल्ट, जूते और पर्स जैसी चीजों से दूरी बनाएं।

नीम की पत्ती

नीम की पत्ती

चैत्र का महीना लगने के बाद सुबह के समय नीम की चार से पांच कोमल पत्तियां चबानी चाहिए। इससे शरीर को बहुत लाभ मिलता है। साथ ही कई प्रकार के रोग भी ठीक होते हैं।

चने का सेवन

चने का सेवन

चैत्र के महीने में चने खाना काफी अच्छा और शुभ माना जाता है। इससे आपकी सेहत को भी लाभ मिलेगा।

Vastu Tips in Hindi: तवे से जुड़ा है घर की खुशहाली का कनेक्शन, आपको ये बातें जरूर होनी चाहिए मालूमVastu Tips in Hindi: तवे से जुड़ा है घर की खुशहाली का कनेक्शन, आपको ये बातें जरूर होनी चाहिए मालूम

पानी

पानी

चैत्र माह में मौसम गर्म होने लगता है। ऐसे में अपने शरीर को हाईड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीने की सलाह दी जाती है।

भगवान सूर्य को चढ़ाएं जल

भगवान सूर्य को चढ़ाएं जल

इस महीने में गुस्से और चिड़चिड़ाहट की परेशानी से बचने के लिए भगवान सूर्य को आप तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। साथ ही नमक का सेवन कम करें।

Most Read:पूजा में पति पत्नी का साथ बैठना क्यों होता है शुभ, जानें धार्मिक वजहMost Read:पूजा में पति पत्नी का साथ बैठना क्यों होता है शुभ, जानें धार्मिक वजह

धन की कमी के लिए करें ये उपाय

धन की कमी के लिए करें ये उपाय

अगर आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पूरे महीने लक्ष्मी माता को शुद्ध गुलाब का इत्र या फिर लाल गुलाब के फूल अर्पित करें। इस माह सूर्य देव और माता की उपासना करने से लाभ मिलता है। समाज में यश और मान सम्मान बढ़ता है।

English summary

Chaitra Month: Things you Should Avoid on First Month of Hindu Calendar

In the standard Hindu calendar and India's national civil calendar, Chaitra is the first month of the year. Here is the list of dos and don'ts in this month.
Desktop Bottom Promotion